- विज्ञापन -
Home Tech Best Water Heater: कड़ाके की सर्दी में भी चुटकियों में पानी खौला देता...

Best Water Heater: कड़ाके की सर्दी में भी चुटकियों में पानी खौला देता है ये गीजर, काफी कम है कीमत

- विज्ञापन -

Best Water Heater: इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस कोल्ड वेव ने ठिठुरन बड़ा दी है। ऐसे में सुबह नहाने से लेकर घर के कई सारे कामों में गर्म पानी की जरूरत पड़ती है। इसके लिए मार्केट में ऐसे गीजर मौजूद हैं जो पानी को केवल बहुत जल्दी गर्म कर देते हैं।

Orient Electric Enamour Prime

परिवार में अगर 4-5 सदस्य हैं तो 25 लीटर का ये गीजर आपके लिए बेस्ट है। इसमें Whirlflow टेक्नॉलोजी दी गई है जिसकी मदद से 20% ज्यादा गर्म पानी निकलता है। इस गीजर में एक नोब दी गई है जिसकी मदद से पानी का तापमान कंट्रोल कर सकते हैं। जब पानी गर्म हो जाता है तो इसमें लगी LED लाइट ग्रीन हो जाती है। बता दें कि पानी गर्म करने के लिए जैसे ही इसे ऑन करते हैं तो करीब 15 मिनट में पानी गर्म हो जाता है। पानी गर्म होने के बाद ये ऑटो कट हो जाता है। बाथरूम या किसी दूसरी जगह फिट होने के बाद ये देखने में भी खूबसूरत लगता है।

इस गीजर की खासियत की बात करें तो इसमें फाइव-लेयर सेफ्टी शील्ड का सपोर्ट मिलता है। इनमें ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन, शॉक और फायर प्रूफ बॉडी आदि शामिल हैं। गीजर की कीमत 15,590 रुपये है।

USHA Aquerra DG

ये गीजर पानी गर्म करने में जितना तेज है देखने में भी उतना ही खूबसूरत है। 15 लीटर के साइज वाले इस गीजर के साथ रिमोट कंट्रोल आता है जिसकी मदद से आप इसे दूर से भी ऑपरेट कर सकते हैं। 2-3 सदस्य वाले परिवार के लिए ये गीजर सूटेबल है। इसमें एक स्क्रीन लगी है जिससे पानी का तापमान पता चलता रहता है। खास बात है कि जब पानी गर्म हो जाता है तो स्क्रीन पर लगी ग्रीन लाइट जल जाती है और पानी गर्म होने में सिर्फ 10 से 15 मिनट लगते हैं।

इसकी खासियत है कि गीजर में ELCB प्रोटेक्शन दिया है जिससे किसी तरह का इलेक्ट्रिक शॉक नहीं लगता और इसकी कीमत 17,990 रुपये है।

Crompton Solarium Qube IOT

अगर आप स्मार्ट गीजर की तलाश कर रहे हैं तो सर्दियों में 25 लीटर का ये गीजर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसे ऐमजॉन एलेक्सा या गूगल असिस्टेंट के जरिए वॉइस कमांड देकर भी कंट्रोल कर सकते हैं। आप इसकी ऐप स्मार्टफोन में डाउनलोड करके गीजर ऑन-ऑफ का टाइम और पानी गर्म करने के लिए तापमान सेट कर सकते हैं। साथ ही अगर इसमें टेक्निकली कोई परेशानी आती है तो ये अपने आप ऑफ हो जाता है। इस गीजर को एक बार ऑन करने के बाद करीब 10 मिनट में ही पानी गर्म हो जाता है। कीमत की बात करें तो गीजर की कीमत 18,500 रुपये है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version