boAt Bluetooth Speaker: बेहतर म्यूजिक और एंटरटेनमेंट के लिए हर कोई बेस्ट स्पीकर की डिमांड करती है और ये सभी स्पीकर बेस्ट माने जाते हैं। इन स्पीकर का लुक और डिजाइन भी कॉम्पैक्ट है जिससे आप इन्हें आसानी से कैरी भी कर सकते हैं। ये boAt Bluetooth Speaker लॉन्ग लास्टिंग म्यूजिक एंटरटेनमेंट के लिए बढ़िया माने जाते हैं और इनकी खास बात ये है कि इनमें दमदार साउंड के साथ ही डीप बेस भी मिलता है। इन स्पीकर की बैटरी लाइफ भी बढ़िया है।
boAt Stone 250 Portable वायरलेस स्पीकर
ये हाई साउंड और बेस वाला पोर्टेबल स्पीकर है।
इसमें 5W का ऑडियो आउटपुट मिलता है जो आपको शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस दे सकता है।
इसमें लगे हुए आरजीबी एलईडी लाइट्स देखने में ज्यादा आकर्षक लुक देती हैं।
इस स्पीकर को फुल चार्ज करके 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
boAt Stone Grenade 5 W ब्लूटूथ स्पीकर
ये एक टॉप ब्रांड वाला काफी शानदार ब्लूटूथ स्पीकर है। इस स्पीकर को आप लगभग सभी ब्लूटूथ सपोर्टेड डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। खास बात है कि ये स्पीकर आईपीएक्स6 रेटेड वॉटर और शॉक रेजिस्टेंट है। इसमें आको कंट्रोल करने के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल बटन भी दिए गए हैं।
boAt Stone 352 ब्लूटूथ स्पीकर
ये ब्लूटूथ स्पीकर वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आता है जो आपको शानदार और धाकड़ साउंड एक्सपीरियंस देता है। इस स्पीकर का 10W आरएमएस साउंड कमाल का है, जो बेहतर एंटरटेनमेंट के लिए आप ले सकते हैं। सिंगल चार्ज पर ये स्पीकर करीब 12 घंटे तक का प्लेटाइम देता है।
boAt Stone 650 10W Bluetooth Speaker
इस पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले Bluetooth Speaker को काफी बढ़िया माना जाता है। ये स्पीकर आईपीएक्स5 रेटेड प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस स्पीकर को यूजर्स ने भी बढ़िया बताया है साथ ही इसकी साउंड और बेस क्वालिटी काफी दमदार है। इस स्पीकर में इंटीग्रेटेड कंट्रोल्स दिये गए हैं जिससे आपको म्यूजिक को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती हैं।