- विज्ञापन -
Home Tech Heater Jacket: अब जैकेट में ही फिट है हीटर,बटन दबाते ही छूटने लगेंगे...

Heater Jacket: अब जैकेट में ही फिट है हीटर,बटन दबाते ही छूटने लगेंगे पसीने

- विज्ञापन -

Heater Jacket: सर्दियों के मौसम में कोई जैकेट खरीदने के बारे में विचार करता हैं अगर आप भी ऐसा कुछ प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही समय है। क्योंकि हम आपको एक नई जैकेट के बारे में बताने जा रहे हैं और ये कोई मामूली जैकेट नहीं है क्योंकि इसमें हीटर फिट है। ये सुनकर आपको भी हैरानी हो रही होगी कि आखिर किसी जैकेट में हीटर कैसे फिट किया जा सकता है तो  बता दें कि ये सच है और ऐसी जैकेट बाजार में उपलब्ध है।

YHG Heated Vest हीटींग जैकेट

दरअसल इस जैकेट का नाम है YHG Heated Vest,अगर आप भी इस जैकेट को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऑनलाइन भी इसे खरीद सकते हैं। ये जैकेट Amazon पर भी सेल की जा रही है। जिसकी कीमत 8,791 रुपए है और फिलहाल इसे 51% डिस्काउंट के साथ 4,316 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस जैकेट में आपको USB Heating Support भी मिलता है जो इसे यूनिक बनाता है।

YHG Heated Vest के स्पेसिफिकेशन

ठंड दूर रखने के लिए इस जैकेट में 5 अलग-अलग हीटिंग जोन मिलते हैं।

ये पूरी बॉडी में हीटिंग एलिमेंट जनरेट करती है।
अपर बॉडी के लिए ये जैकेट बेस्ट साबित हो सकती है।
अब आप भारी कपड़े पहनने की जगह सिर्फ इस जैकेट को पहन सकते हैं।
जैकेट में लगा मैटेरियल और हीटिंग एलिमेंट इसे अलग बनाते हैं जिसे ऑन करने के लिए एक बटन भी दिया गया है औऱ बटन दबाते ही इसका एलिमेंट ऑन हो जाता है।
Jacket में 2 एलिमेंट फिट कर रखे हैं।
अगर आप इस जैकेट को वॉश करना चाहते हैं तो आपको इन्हें रिमूव करना होगा।
एक बार रिमूव करने के बाद आप इसे आसानी से वॉश कर पाएंगे।
साथ ही इसे नॉर्मल तरीके से भी पहना जा सकता है।
इसे ऑन या ऑफ करने के लिए LED Power Button भी दिया गया है।
तापमान कंट्रोल के लिए तीन लेवल भी दिए गए हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version