- विज्ञापन -
Home Tech Boult Audio Earbuds: इन छोटू ईयरबड़्स में मिलता है दमदार साउंड,टच से कर...

Boult Audio Earbuds: इन छोटू ईयरबड़्स में मिलता है दमदार साउंड,टच से कर सकते हैं कंट्रोल

- विज्ञापन -

Boult Audio Earbuds: जिसे भी म्यूजिक सुनने का शौंक होता है। अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं और बेहतर म्यूजिक और गेमिंग के लिए ईयरबड्स लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ईयरबड्स हो सकते हैं। इन Boult Audio Earbuds में लॉन्ग लास्टिंग और ड्यूरेबल प्लेबैक टाइम भी मिलता है। खास बात है कि ये ईयरबड्स आपको शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस दे सकते हैं। इन ईयरबड्स का लुक और डिजाइन भी काफी शानदार है और ये किफायती रेंज में काफी बढ़िया माने जाते हैं।

Boult Audio Truebuds

ये वायरलेस कनेक्टिवटी वाला बेस्ट ईयरबड्स है जिसमें टोटल 30H तक का ड्यूरेबल प्लेटाइम दिया जा रहा है। इसका फायदा ये होगा कि आप देर तक लॉन्ग लास्टिंग म्यूजिक को एंजॉय कर सकते हैं। ये आईपीएक्स7 रेटेड वॉटरप्रूफ ईयरबड्स है, ये ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसे 10 मिनट चार्ज करके 100 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Boult Audio Airbass Propods

ये कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन वाला बढ़िया ईयरबड्स है, खास बात ये है कि इस ईयरबड्स को यूजर्स ने भी बढ़िया बताया है और आप इसे टच से कंट्रोल कर सकते हैं। इन ईयरबड्स को म्यूजिक सुनने के लिए काफी बढ़िया माना जाता है। आप इससे वॉइस असिस्टेंट को भी एक्सेस कर सकते हैं।

Boult Audio Newly Launched Airbass Z40

ये ईयरबड्स लॉन्ग लास्टिंग बैटरी वाला है, जिसमें 10mm के BoomX™ Tech ड्राइवर भी दिए गए हैं। ये ईयरबड्स साउंड और बेस को बूस्ट करते हैं। आपको इसमें कमाल का एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस भी मिल सकता है। बात करें बैटरी की तो इस ईयरबड्स 60H तक के लॉन्ग बैटरी लाइफ मिलती है।

Boult Audio Newly Launched Z25

लेटेस्ट वायरलेस ये ईयरबड्स बहुत ही शानदार है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5.3 ब्लूटूथ वर्जन की कनेक्टिविटी मिल रही है। ये गेमिंग के साथ ही म्यूजिक के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version