Boult Rover Smartwatch: आये दिन कोई ना कोई कंपनी नई और धांसू स्मार्टवॉच लॉन्च कर देती है और अब इसी कड़ी में भारत की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी बोल्ट ने अपनी नई स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में उतार दी है। इसका नाम बोल्ट रोवर है जो दमदार बैटरी और ना जाने कितने ही गजब के फीचर्स के साथ आई है। आइए आपको बोल्ट रोवर स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से बताते हैं।
बोल्ट रोवर स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन
बात करें बोल्ट रोवर के स्पेसिफिकेशन्स की तो
इसमें 1.3 इंच का एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।
स्क्रीन 150 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉचफेसेस और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ है।
इस स्मार्टवॉच में एक फिजिकल बटन भी दिया गया है जो नेविगेशन को सपोर्ट करता है।
इस वॉच में इनबिल्ट स्पीकर्स, माइक और ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है।
बोल्ट रोवर स्मार्टवॉच के फीचर्स
जिंक एलॉय की बिल्ड क्वालिटी के साथ आने वाली बोल्ट रोवर स्मार्टवॉच में कई बाकी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके जरिए यूजर अपना हेल्थ ट्रैक कर सकते हैं। इसमें स्लीप मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर और SpO2 सेंसर का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा महिलाओं के लिए वॉच में पीरियड्स ट्रैकर फीचर भी दिया गया है।
वॉच में वॉकिंग, स्विमिंग, रनिंग और योगा जैसे कई मल्टिपल स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं और अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 10 दिनों का बैटरी बैकअप सपोर्ट मिलता है। खास बात है कि ये वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग के साथ मिलती है।