- विज्ञापन -
Fire-Boltt Infinity: भारत का नंबर 1 स्मार्टवॉच ब्रांड फायर-बोल्ट एक बार फिर नई स्मार्टवॉच के साथ मार्केट में उतार दी है। कंपनी ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ इनफिनिटी वॉच को लॉन्च कर दिया है। ब्लूटूथ-कॉलिंग सपोर्ट की ये स्मार्टवॉच फिटनेस और हेल्थ जैसे कई फीचर्स के साथ है।
Fire-Boltt Infinity की कीमत
भारत में लॉन्च की गई इस फायर-बोल्ट इन्फिनिटी स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये है। इस वॉच के 5 शानदार कलर वैरिएंट-ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर, ग्रे और गोल्ड ब्लैक में हैं। अगर आप फायर-बोल्ट इन्फिनिटी को खरीदना चाहते हैं तो अमेजन और ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट fireboltt.com से खरीदा सकते हैं।
Fire-Boltt Infinity स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन
फायर-बोल्ट इन्फिनिटी में 1.6 का बड़ा गोल डायल डिस्प्ले है जो 400*400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस स्क्रीन के साथ है।
इसका इस्तेमाल घर के अंदर या बाहर धूप में भी किया जा सकता है।
110 प्लस इनबिल्ट वॉच फेस के साथ आने वाली इस वॉच में स्पीकर तेज, साफ और वॉयस कैंसिलेशन ऑडियो है।
मैटेलिक क्राउन है जो मेन्यू के बीच टॉगल करने में मदद करने के साथ स्क्रॉलिंग तेज और स्मूथ करने में मदद करती है।
इस वॉच में 4GB के इनबिल्ट स्टोरेज मिल रहे है।
Fire-Boltt Infinity स्मार्टफोन के फीचर्स
इस वॉच के बाकी फीचर्स की बात करें तो स्मार्टवॉच एक अपग्रेडेड हेल्थ सूट के साथ आती है जो SpO2 मॉनिटरिंग, डायनेमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग के साथ आने वाले समय के लिए रिमाइंडर अलर्ट देती है। वॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन और अलर्ट की सुविधाएं भी मिल रही हैं। इसमें आपको 300 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड फीचर्स दिए गए हैं।
- विज्ञापन -