- विज्ञापन -
Home Tech Heater AC for Winters: कड़कती ठंडी में तुरंत कमरा गर्म कर देगा ये...

Heater AC for Winters: कड़कती ठंडी में तुरंत कमरा गर्म कर देगा ये हीटर एसी, कीमत बेहद कम

- विज्ञापन -

Heater AC for Winters: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। भारत के कई राज्यों में कड़कड़ती ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अलग-अलग नुस्खे अपना रहे हैं। गर्म कपड़े पहनने के साथ-साथ कमरे को गर्म करने के लिए भी अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं।

दरअसल कड़कड़ाती सर्दी में कमरा हद से ज्यादा ठंडा हो जाता है और उसका तापमान नॉर्मल करने के लिए ज्यादातर लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं। हीटर से एक स्पेसिफिक जगह यूज में आ रही होती है। ऐसे में दिक्कत तब होती है जब कमरे में उसे रखने के लिए खास जगह ना हो।

लेकिन आपके लिए एक किफायती हीटर एसी लेकर आए हैं जो दीवार पर टांगा जाता है। इस वॉल हीटर एसी की मदद से आपका कमरा तुरंत गर्म हो जाएगा और रूम में ये कोई खास जगह भी कवर नहीं करेगा। इसकी खासियत ये है कि आप इसे अपनी मर्जी के हिसाब से कमरे या घर में कहीं भी दीवार पर सेट कर सकते हैं।

Heater AC के स्पेसिफिकेशन

जिस हीटर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Weltherm Wall Heater WM SCORCHER है। अपनी खासियत के कारण ये हीटर हमेशा सुर्खियों में रहता है जिसे बड़ी आसानी से दीवार पर फिट किया जा सकता है। 1000/ 2000w की डबल हीटिंग पावर वाला ये हीटर PTC heating एलिमेंट के साथ आता है, जिसमें कूल एयर के लिए भी फैन मोड दिया गया है।

बात करें बाकी खासियत की तो इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन, एडजस्टेबल ओस्किलेटिंग फंक्शन, 12 घंटों के लिए बिल्ट इन टाइमर और सेफ्टी टिप ओवर स्विच का फीचर मिलता है।

Weltherm Wall Heater AC की कीमत

बात करें इसकी कीमत की तो Weltherm Wall Heater AC की कीमत 9,220 रुपये है। हालांकि आप इसे सस्ते में खरीदने के लिए अमेजन पर जा सकते हैं, जहां से इस हीटर एसी को सिर्फ 6,980 रुपये में सेल किया जा रहा है। यहां पर चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करने पर ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है हालांकि बाकी ऑफर्स अप्लाई करने पर इसकी कीमत और कम हो सकती है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version