- विज्ञापन -
Home Tech Heater Bulb: इस सर्दी मार्केट में इस हीटर ने मचाई धूम! चुटकियों में...

Heater Bulb: इस सर्दी मार्केट में इस हीटर ने मचाई धूम! चुटकियों में पूरा कमरा कर देगा गर्म

- विज्ञापन -

Heater Bulb: सर्दियों में कुछ लोगों ने इससे बचने के लिए हीटर खरीद लिया है तो कुछ लोग खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो जो लोग खरीदने का सोच रहे हैं उनको थोड़ा विचार कर लेना चाहिए क्योंकि अब मार्केट में Heater Bulb भी आ चुका है। आप इस बल्ब को खरीदने का प्लान कर सकते हैं और हम आपको बताने जा रहे हैं कि Heat Therapy Lamp को Amazon से खरीद सकते हैं। साथ ही आपको इस पर भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है।

कौन-सा है ये हीटींग बल्ब

तो जिस बल्ब के बारे में हम बात कर रहे हैं वो Murphy Infrared Heat Therapy Lamp है जिसकी कीमत 2,295 रुपए है और फिलहाल आप इसे 48% डिस्काउंट के साथ 1,195 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही आपको इस पर कई बैंक ऑफर्स भी दिये जा रहे हैं। जिसमें ICICI Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 10% Instant Discount मिल सकता है।

क्या हैं इस बल्ब के फायदे

इसके बल्ब के कई फायदे हैं यानि इसका इस्तेमाल कई मेडिकल उपचार के लिए भी किया जाता है। जोसे जोड़ो में दर्द को ठीक करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मदद से आप आसानी से जोड़ो की सिकाई कर सकते हो। बुजुर्ग लोगों को अक्सर जोड़ो में दर्द की परेशानी रहती है और सर्दी आते ही ये ज्यादा बढ़ जाती है। घाव, इंफेक्शन के दौरान आप घाव पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको काफी आराम मिलेगा। साथ ही ये बल्ब रूम भी आसानी से गर्म कर देता है।

इसके अलावा Beurer IL11 Infrared Lamp भी काफी बेहतर साबित हो सकता है। कंपनी की तरफ से इसे खरीदने पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है। ये बल्ब 100 वॉट पर काम करता है। इसमें आपको 5 टिल्ट पॉजिशन दी जाती है और कीमत की बात करें तो लैंप की कीमत  2,490 रुपए है लेकिन डिस्काउंट के बाद 1,439 रुपए में खरीदा जा सकता है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version