- विज्ञापन -
Home Tech Honor X9B: पानी से भी नहीं खराब होगा ये स्मार्टफोन, जल्द देगा...

Honor X9B: पानी से भी नहीं खराब होगा ये स्मार्टफोन, जल्द देगा मार्केट में दस्तक, जानें कैसे होंगे फीचर्स

Honor X9B
Image Credit- Honor

Honor X9B: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ऑनर (Honor) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस नए फोन में कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल ऑनर जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Honor X9B को बाजार में उतारने जा रहा है. वहीं इस स्मार्टफोन में एक अल्ट्रा बाउंस 360 डिग्री एंटी ड्रॉप रेजिस्टेंट और कटिंग एज तकनीक का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा ये स्मार्टफोन 1.5 मीटर पानी में भी नहीं खराब होगा. क्योंकि इसमें IP53 वाटर और डस्ट सर्टिफिकेशन दिया गया है.

Honor X9B Specs

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि इस आगामी स्मार्टफोन में 1920 Hz PWM डिमिंग तकनीक के साथ हार्डवेयर लेवल ब्लू लाइट का भी सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ ही ये फोन ब्राइट डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही इस फोन में नाइट डिस्प्ले तकनीक का भी सपोर्ट मिलेगा. वहीं कंपनी इस आगामी स्मार्टफोन को टॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ बाजार में उतारने वाली है.

इतना ही नहीं इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. इसके अलावा ये स्मार्टफोन 4nm बेस्ड Snapdragon 6 Gen 1 गेमिंग चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. वहीं इस फोन में 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज भी दिया जाएगा. साथ ही पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5800mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई गई है. ये बैटरी फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो ऑनर के इस फोन में 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ ही एक मोशन कैप्चर, 3x लॉसलेस जूम सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा. इसके अलावा ये स्मार्टफोन MagicOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version