- विज्ञापन -
Home Tech Redmi Note 13 5G: 108MP के कैमरा के साथ लाजवाब है ये...

Redmi Note 13 5G: 108MP के कैमरा के साथ लाजवाब है ये स्मार्टफोन, यहां मिल रहा 17 हजार से भी ज्यादा का डिस्कॉउंट

Redmi Note 13 5G
Image Credit- Xiaomi

Redmi Note 13 5G: चीन की चर्चित स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हालही में अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन रेडमी नोट 13 5जी सीरीज (Redmi Note 13 5G Series) को मार्केट में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी उपलब्ध कराया है. ऐसे में अब इस फोन को खरीदना आसान हो गया है क्योंकि इस फोन पर करीब 17 हजार से भी ज्यादा का डिस्कॉउंट मिल रहा है.

Redmi Note 13 5G Discount

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि दरअसल ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर इस स्मार्टफोन की असल कीमत 17,999 रुपए रखी गई है. लेकिन इस स्मार्टफोन पर 17099 रुपए का एक्सचेंज डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इस फोन को कुछ ही रुपए में खरीद सकते हैं. हालांकि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपका पुराना स्मार्टफोन बेहद ही अच्छी कंडिशन में होना अनिवार्य है.

क्या हैं खासियत

अब Redmi Note 13 5G के फीचर्स पर नज़र डालें तो कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर प्रदान कराया है. इसके साथ ही इसमें कंपनी ने 6.67 इंच की FHD+ pOLED अल्ट्रा नैरो बेजेल्स डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. वहीं शाओमी ने इस फोन को 6GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम+256GB स्टोरेज, 12GB रैम+256GB स्टोरेज जैसे तीन वैरिएंट्स में मार्केट में उतारा है.

अब इसके कैमरा सेटअप के बारे में बताएं तो Redmi Note 13 5G में 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ ही एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.

पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 33 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. वहीं ये फोन MIUI 14 बेस्ड Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version