- विज्ञापन -
Home Tech iPhone 15 Price Leak: ऐप्पल की नई सीरीज की कीमत का खुलासा,सुनकर आप...

iPhone 15 Price Leak: ऐप्पल की नई सीरीज की कीमत का खुलासा,सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

- विज्ञापन -

iPhone 15 Price Leak: ऐप्पल iPhone 14 Series लॉन्च होने के बाद iPhone 15 के लीक्स सामने आने शुरु हो गए हैं। इसे लेकर कई टिपस्टर्स ने फोन के बारे में कई चीजें बताई हैं और लीक्स की मानें तो iPhone 15 सीरीज नए बदलावों के साथ आएगी। वैसे iPhone 14 सीरीज के डिजाइन में कोई बड़े बदलाव नहीं किये गए थे, ये बिल्कुल iPhone 13 जैसा ही था। हालांकि देखा जाए तो iPhone 13 और iPhone 14 एक समान ही लगते हैं और अब iPhone 15 सीरीज में नए मॉडल को जोड़ा जा सकता है जिसका नाम iPhone 15 Ultra होगा और ये Pro Max वैरिएंट की जगह लेगा। अब एक लीक में iPhone 15 Ultra की कीमत का खुलासा किया गया है।

iPhone 15 Ultra की कीमत

लीक्स की मानें तो iPhone 15 Ultra सीरीज का टॉप एंड फोन होगा। लीक में सामने आया है कि iPhone 15 Ultra, iPhone 14 Pro Max की तुलना में $200 महंगा होने वाला है इस हिसाब से ये कंपनी का सबसे महंगा फोन होने वाला है। अगर ये लीक सही साबित हुई तो यूजर को ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी। ‘iPhone 15 Ultra को बनाने में iPhone 14 Pro Max की तुलना में काफी ज्यादा खर्च आएगा इसलिए इसकी कीमत भी ज्यादा होने की उम्मीद है।

सबसे महंगा होगा आईफोन

बता दें कि फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक भी LeaksApplePro ने iPhone 15 Ultra की कीमत के बारे में बताया गया है। iPhone 15 Ultra की शुरुआती कीमत $1299 यानि 1,07,142 रुपये हो सकती है जो iPhone 14 Pro Max से 200 डॉलर महंगा होगा। और अगर कीमत इतनी हुई तो ये ऐप्पल के इतिहास का सबसे महंगा फोन होने वाला है। इसके अलावा iPhone 15 Ultra के 1TB वैरिएंट की कीमत 1799 डॉलर यानि 1,48,383 रुपये तक हो सकती है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version