Jio Phone 5G: Reliance Jio के भारत में एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की उम्मीद है और इसके लॉन्च से पहले ही ये डिवाइस गीकबेंच वेबसाइट पर दिखाई दिया है जहां इसके इंटर्नल का खुलासा किया है। जहां इस Jio Phone 5G कहा जा सकता है और ये बजट सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है।
याद हो कि कंपनी का आखिरी स्मार्टफोन Jio Phone Next था जिसकी कीमत 5,000 रुपये से कम है और ये 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। अब 5G के धीरे-धीरे पूरे भारत में पहुंचने के साथ ही कंपनी Jio Phone 5G पेश कर सकता है।
Jio Phone 5G की लीक डिटेल्स
अब अगर लीक डिटेल्स की मानें तो मॉडल नंबर LS1654QB5 वाला एक स्मार्टफोन गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर आ गया है। जिससे पता चलता है कि ये एक चिपसेट कोडनेम होली पर चलता है। इसकी फ्रीक्वेंसी क्लॉक को देखते हुए इसे स्नैपड्रैगन 480+ SoC माना जा रहा है।
देखा जाए तो ये एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है जो 1.90 गीगाहर्ट्ज की बेस फ्रीक्वेंसी पर क्लॉक किया गया है। इसमें Android 12 OS पर 4GB RAM और बूट्स मिलता है।
अगर इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो डिवाइस ने सिंगल-कोर डिपार्टमेंट में 549 पॉइंट्स और मल्टी-कोर डिपार्टमेंट में 1661 पॉइंट्स स्कोर हासिल किए। बजट सेगमेंट को देखते हुए ये स्कोर काफी अच्छे हैं।
इसके अलावा स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, ये सभी जानकारी गीकबेंच से लीक हुई है जिसके आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है।
2023 में लॉन्च होगा जियो 5G
वैसे आपको बता दें कि Jio अपने आगामी फोन को लेकर चुप है क्योंकि Jio True 5G तेजी से कई क्षेत्रों में विस्तार कर रहा है इसलिए जल्द ही 5G फोन की लॉन्चिंग होते हुए देख सकते हैं। इसके बाद अंदाजा लगाया जाए तो ये अगले साल लॉन्च हो सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लॉन्च होने के बाद ये फोन Infinix, Realme, Tecno, Redmi और Samsung के लिए कॉम्पीटिशन बन जाएगा।