- विज्ञापन -
Home Tech Kodak Smart TV: कोडेक ने लॉन्च किए कई सारे धांसू स्मार्ट टीवी,...

Kodak Smart TV: कोडेक ने लॉन्च किए कई सारे धांसू स्मार्ट टीवी, कीमत 7 हजार से भी कम है

Kodak Smart TV

Kodak Smart TV: हाल ही में कोडक ने Kodak SE TV सीरीज के तहत 3 नए टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। इन तीनों टीवी वेरिएंटों में डिस्प्ले और ऑडियो की दृष्टि से एक-दूसरे से बेहतरीन हैं। ये स्मार्ट टीवी सस्ती कीमतों पर बेहतर एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। आपको Kodak SE सीरीज के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Kodak SE TV की सीरीज की कीमत

- विज्ञापन -

कीमत की बात करें तो Kodak SE TV सीरीज के 24 इंच मॉडल कीमत 6,499 रुपये है। 32 इंच मॉडल स्मार्ट टीवी की कीमत 9,499 रुपये है तो 40 इंच मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। इन स्मार्ट टीवी को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से आसानी से खरीद सकते हैं ।

यह भी पढ़ें :- ONEPLUS NORD BUDS: वनप्लस के अपकमिंग ईयरबड्स SIRIM सर्टिफिकेशन पर स्पॉट! जानें पूरी डिटेल्स

Kodak SE स्मार्ट टीवी सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

कोडक की इस स्मार्ट टीवी सीरीज में 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच स्क्रीन साइज का ऑप्शन मिलता है। 24 इंच और 32 इंच वेरिएंट एचडी रिज़ोल्यूशन देते हैं जबकि 40 इंच वेरिएंट hd रिज़ोल्यूशन देते है। ऑडियो के मामले में 24 इंच वेरिएंट 20 वॉट स्पीकर और 32 इंच और 40 इंच वेरिएंट 30 वॉट स्पीकर के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें :- INFINIX MOBILES: INFINIX SMART 7 HD की बिक्री कल से शुरू होगी, यह स्मार्टफोन केवल इस कीमत में मिलेगा

अगर प्रोसेसर की बात करें तो Kodak SE TV सीरीज में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इन स्मार्ट टीवी में 512MB रैम और 4GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है जो ऐप्स और गेम्स डाउनलोड करने के लिए बेस्ट है। स्मार्ट टीवी Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें बिल्ट-इन गूगल एसिस्टेंट है। यह स्मार्ट टीवी यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, Zee5 समेत अन्य ऐप्स का सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी में इन स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ, मिराकास्ट, यूएसबी 2.0 और HDMI पोर्ट हैं।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version