- विज्ञापन -
Home Tech Lenovo ThinkBook Plus Gen 3: ये है लेनोवो का धांसू डुअल स्क्रीन लैपटॉप,...

Lenovo ThinkBook Plus Gen 3: ये है लेनोवो का धांसू डुअल स्क्रीन लैपटॉप, डिजाइन ही नहीं कीमत भी उड़ जाएंगे होश

- विज्ञापन -

Lenovo ThinkBook Plus Gen 3: हाल ही में लेनोवो ने अपना थिंकबुक प्लस जेन 3 भारत में लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी पिछले CES 2022 में लॉन्च कर चुकी थी। ये दो स्क्रीन वाला लैपटॉप आपके एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए मार्केट में उतर गया है।

कंपनी ने भारत में थिंकबुक प्लस जेन 3 के साथ अपने थिंकबुक लैपटॉप लाइनअप का विस्तार किया है। आपको इस सीरीज में दमदार फीचर्स दिये गए हैं। आइए लेनोवो थिंकबुक प्लस जेन 3 की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं।

Lenovo Think Book Plus Gen 3 की कीमत

अगर कीमत की बात करें तो भारत में लेनोवो थिंकबुक प्लस जेन 3 की कीमत 1,94,990 रुपये है जो कंपनी की ऑफीशियल वेबसाइट और लेनोवो के चुनिंदा स्टोर्स पर खरीदने के लिए लिस्ट होगा।

Lenovo ThinkBook Plus Gen 3 के स्पेसिफिकेशन

लेनोवो थिंकबुक प्लस जेन 3 में 17.3-इंच का डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट, 21:10 अल्ट्रा वाइड रेशियो और 3K रिजॉल्यूशन के साथ है।

थिंकबुक में कीबोर्ड के दाईं तरफ एक सेकेंडरी स्क्रीन है।
लैपटॉप में टच इनपुट और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है।
लैपटॉप में सेकेंडरी डिस्प्ले 8 इंच का है।

अगर हम इसके बाकी फीचर्स पर गौर करें तो इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल 2W हरमन कार्डन से चलने वाला स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया हैं।

साथ ही इस लैपटॉप में आपको 12वीं जनरेशन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है। 70Wh की बैटरी 100W रैपिड चार्जिंग के सपोर्ट के साथ है साथ ही इसमें स्टोरेज भी 1TB तक स्टोरेज मिलता है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version