- विज्ञापन -
Home Tech नए साल से बदल गया SIM खरीदने का नियम, अब खरीदने के...

नए साल से बदल गया SIM खरीदने का नियम, अब खरीदने के लिए करना होगा ये काम, जानें फुल डिटेल्स

227
SIM Card Rule 2024

New SIM Card Rule: देश में नए साल की दस्तक हो गई है. इसके साथ ही अब नए साल से नया सिम खरीदने का नियम भी बदल गया है. जी हां दरअसल 1 जनवरी से अब नया सिम खरीदना आसान नहीं होगा. देश में बढ़ते हुए साइबर ठगी के मामलों को देखते हुए सरकार ने अब सख्त रुख अपना लिया है. ऐसे में सरकार (Department of Telecommunication) ने अब 1 जनवरी से सिम खरीदने के नियम को बदल दिया है. दरअसल देश में फर्जी सिम कार्ड्स का प्रयोग काफी होता है जिसकी मदद से कई तरहों से साइबर ठगी की जाती थी. ऐसे में सरकार ने ऐसे मामलों को ध्यान में रखते हुए नए सिम को खरीदने का नियम बदल दिया है. यह फैसला साइबर ठगी को कम करने और फर्जी सिम पर रोक लगाने के लक्ष्य से लिया गया है.

बदल गया सिम खरीदने का नियम

- विज्ञापन -

दरअसल आपको बता दें कि 1 जनवरी से सिम कार्ड खरीदने के लिए अब आपको वर्चुअल KYC करवाना पड़ेगा. वर्चुअल केवाईसी करवाने के बाद ही आप नया सिम खरीद पाएंगे. अब इस नियम के साथ ही फर्जी सिम को खरीदने वालों पर रोक लग जाएगी. अब अगर कोई सिम से साइबर ठगी करने कि कोशिश करता है तो उसे आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा.

इतना ही नहीं सरकार ने इस नए नियम के साथ ही सिम विक्रेताओं पर भी नजर रखने का काम किया है. अब सिम विक्रेता को सिम कार्ड सेल प्वाइंट की जानकारी भी सरकार को देनी होगी. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि अगर भविष्य में कोई साइबर ठगी का मामला आता है तो सिम सेल प्वाइंट की मदद से उस मामले की छानबीन करने में मदद मिल सकेगी.

रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड बेचने वालों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. बिना रजिस्ट्रेशन कराए कोई भी विक्रेता सिम को बेच नहीं सकता है. दरअसल  नए नियम के अनुसार अब फ्रेंचाइजी, डिस्ट्रीब्यूटर, प्वाइंट ऑफ सेल एजेंट्स, सभी को को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना ही पड़ेगा. वहीं इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए टेलीकॉम डीलर्स और एजेंट्स को एक साल तक का समय भी प्रदान कराया गया है.

- विज्ञापन -