- विज्ञापन -
Home Tech Nubia Z50 Launch Date in India: अगर जान लेंगे इस फोन के फीचर्स...

Nubia Z50 Launch Date in India: अगर जान लेंगे इस फोन के फीचर्स और लुक,आप भी कहेंगे ये बस मेरा है

Nubia Z50 Launch Date in India: हमेशा से स्टाइलिश स्मार्टफोन बनाने में नूबिया का नाम रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में नूबिया ने चीन में नूबिया Z50 लॉन्च कर दिया है, ये लेटेस्ट स्मार्टफोन धमाकेदार फीचर्स के साथ आता है। फोन का डिजाइन बिल्कुल यूनिक और फीचर्स जबरदस्त हैं। आइए जानते हैं कि नूबिया Z50 की कीमत और खासियत क्या है।

Nubia Z50 के स्पेसिफिकेशन

नूबिया Z50 FHD + रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले स्पोर्ट के साथ मिलता है।

- विज्ञापन -

फोन में 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC पर कार्य करता है और इसके अलावा फोन MyOS 13 को बूट करेगा।
फोन में ग्लास सैंडविच बॉडी और लेदर वर्जन भी होगा।
ये स्मार्टफोन आप 5 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Nubia Z50 का कैमरा और बैटरी

नूबिया Z50 के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 64MP OIS लेंस और 50MP सेकेंडरी सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16MP का ऑम्नीविजन फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा। अगर फोन की बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

Nubia Z50 के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत

•          Nubia Z50 के 8GB + 128GB की कीमत 430 डॉलर यानी 35,600 रुपये है।

•          Nubia Z50 के 8GB + 256GB की कीमत 487 डॉलर यानी 40,319 रुपये है।

•          Nubia Z50 के 12GB + 256GB की कीमत 530 डॉलर यानी 43,880 रुपये है।

•          Nubia Z50 के 12GB + 512GB की कीमत 573 डॉलर यानी 47,439 रुपये है।

•          Nubia Z50 के 16GB + 1TB की कीमत 859 डॉलर यानी 71,117 रुपये है।

Nubia Z50 की भारत में कीमत

बता दें कि नूबिया Z50 स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च की बात करें तो माना जा रहा है कि 20 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई पुष्टी नहीं की गई है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version