- विज्ञापन -
Home Tech One Plus 11: जल्द आ रहा है Oneplus का ये धांसू स्मार्टफोन,...

One Plus 11: जल्द आ रहा है Oneplus का ये धांसू स्मार्टफोन, लीक हुई फोन की डिटेल्स

- विज्ञापन -

One Plus 11:  वनप्लस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। कई रिपोर्ट्स से ये खुलासा हुआ है कि कंपनी अपना वनप्लस 11 प्रो फ्लैगशिप स्मार्टफोन महीने के आखिर तक पेश करेगा। इसके अलावा एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि कंपनी वेनिला वनप्लस 11 (OnePlus 11) को भी पेश करने वाली है। जिसकी कुछ खास जानकारियां भी लीक हो चुकी हैं।

स्मार्टफोन की लीक जानकारी 

बता दें कि लीक के अनुसार वनप्लस 11 (One Plus 11) में पंच होल समेत कर्व्ड एज डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन की स्क्रीन (3216 x 1440) पिक्सल के 2K रिजॉल्यूशन के साथ होगी। साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन प्रोसेसर हो सकता है।

One Plus 11 फीचर्स 

अगर फोन के कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP का टेलीफोटो स्नैपर मिल सकता है। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए बैटरी के मामले में वनप्लस 11 में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है जो 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है। आपको तीन वैरिएंट 8जीबी / 12जीबी / 16जीबी रैम और 128जीबी / 256जीबी के स्टोरेज मिल सकता है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version