- विज्ञापन -
Home Tech OnePlus 12R: पॉवरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी के साथ आया वनप्लस का...

OnePlus 12R: पॉवरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी के साथ आया वनप्लस का नया स्मार्टफोन, मिनटों में हो जाएगा चार्ज

184
OnePlus 12R
Image Credit- OnePlus

OnePlus 12R: चीन की प्रचलित स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने हालही में अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको दमदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त बैटरी भी प्रदान कराई गई है. दरअसल वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. साथ ही इसमें आपको पॉवरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है.

OnePlus 12R

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि OnePlus 12R में कंपनी ने सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर प्रदान कराया है. वहीं इस फोन में एक कर्व्ड 6.78 इंच की OLED टेक्नोलॉजी से बनी डिस्प्ले दी गई है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है. इसके अलावा डिस्प्ले के उपर Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो वनप्लस ने अपने इस स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का सेकंडरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा उपलब्ध कराया है. वहीं सेल्फी लेने के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया गया है.

OnePlus 12R स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है. पॉवर के लिए OnePlus 12R में 5,500mAh की बड़ी और दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 100W के वायर्ड फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार ये फोन महज कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है.

क्या है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus 12R की शुरूआती कीमत 39,999 रुपए रखी गई है. ये कीमत इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट कि है. वहीं इसके 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपए तय की गई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ग्रे और नीले रंग के साथ उतारा है. इस स्मार्टफोन की बिक्री भारतीय मार्केट में 6 फरवरी 2024 से शुरू की जाएगी.

- विज्ञापन -