OnePlus Community Sale: भारत में वनप्लस सेल की शुरुआत हो गई है। कंपनी मार्केट में 9 साल पूरे होने पर इस सेल का आयोजन कर रही है। OnePlus Community Sale 13 दिसंबर यानि आज से शुरू हो गई है जो 18 दिसंबर तक चलेगी। सेल के दौरान फोन, टीवी और दूसरे आइटम्स पर बंपर डील दी जा रही है।
OnePlus की इस सेल में OnePlus 10 Pro, OnePlus 10T 5G, OnePlus TV Y1S Pro को डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है। इस सेल का फायदा आप कंपनी की ऑफिशिल वेबसाइट पर ले सकते हैं और अगर आपके पास पहले से OnePlus का कोई डिवाइस है तो OnePlus स्टोर ऐप से 2500 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी आपको दिया जाएगा।
OnePlus का 2500 रुपये का डिस्काउंट वाउचर
बता दें कि OnePlus का 2500 रुपये वाला डिस्काउंट वाउचर कई प्रोडक्ट्स पर एप्लीकेबल है। इस कूपन को आप रेड केबल क्लब से हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन पर Red Cable Club या वनप्लस स्टोर ऐप को ओपन करना है। इसके बाद 2500 के डिस्काउंट वाले बैनर पर क्लिक करना होगा।
अगर आपके पास पहले से वनप्लस का प्रोडक्ट और वैलिड पैन कार्ड है तो आप इस वाउचर का फायदा ले सकते हैं। OnePlus 10 Pro की खरीदारी पर आपको पूरा 2500 रुपये का डिस्काउंट वाउचर मिलेगा जबकि OnePlus 10T खरीदने पर इस वाउचर से 2000 रुपये तक का ही डिस्काउंट मिल सकेगा।
सेल में दूसरे ऑफर्स
बता दें कि दूसरे डिवाइस पर ऑफर दिया जा रहा है और उन पर भी डिस्काउंट वाउचर को अप्लाई किया जा सकता है। डिस्काउंट वाउचर के साथ OnePlus Buds Pro को 400 रुपये तक की छूट और OnePlus Nord Buds को 200 रुपये तक के ऑफ के साथ खरीदा जा सकता है।
बता दें कि OnePlus 10T और OnePlus 10 Pro दोनों को एक्सक्लूसिव बैंक ऑफर के साथ लिस्टेड किया गया है। इस सेल में OnePlus 10T 5G को 44,999 रुपये तो OnePlus 10 Pro 5G को 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा और 6000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल सकता है।