- विज्ञापन -
Home Tech Online Sale: सेल के दौरान हो गए ‘ऑनलाइन फ्रॉड’ के शिकार? तो...

Online Sale: सेल के दौरान हो गए ‘ऑनलाइन फ्रॉड’ के शिकार? तो डायल करें ये 4 नंबर, मिल जाएंगे पैसे

- विज्ञापन -

Online Sale: Amazon-Flipkart Sale का ऐलान हो चुका है, और सेल कन्फर्म होते ही Scammers भी एक्टिव हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको Online Fraud से बच के रहना चाहिए। अगर आपके साथ भी ऑनलाइन फ्रॉड हो जाए तो आपको तुरंत इसकी शिकायत करनी होगी। ऐसा करने से आपके पैसे वापस आने के चांस ज्यादा हो जाते हैं। ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत करने के लिए आपको 4 अंक का फोन नंबर डायल करना होगा। 

डायल करें 1930

Online Fraud की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा http://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर भी जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।Cyber Crime होने के बाद शिकायत करने में देरी ना करें। ज्यादा देर होने पर साइबर फ्रॉड से पैसे मिलने के चांस कम हो जाते हैं।

इस नंबर पर साइबर फ्रॉड की शिकायत के बाद एक Financial Intermediary Concern के साथ एक टिकट जनरेट किया जाता है
इससे जिस अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं और किसमें डाले गए हैं उस पर नजर रखी जाती है।
इससे आपको पैसे वापस मिल जाते हैं।

वैसा Online Shopping के दौरान आपको सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी अनजान वेबसाइट पर शॉपिंग कर वहां पेमेंट ना करें। इसके अलावा Massage या E-mail में मिलने वाली अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें । 

- विज्ञापन -
Exit mobile version