- विज्ञापन -
Home Tech Oppo A58x 5G Launched: ओप्पो का किफायती स्मार्टफोन लॉन्च,जानिए खासियत और कीमत

Oppo A58x 5G Launched: ओप्पो का किफायती स्मार्टफोन लॉन्च,जानिए खासियत और कीमत

- विज्ञापन -

Oppo A58x 5G Launched: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपने किफायती स्मार्टफोन के लिए जाना जानता हैं। कंपनी हर बार एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश करती रहती है और हाल ही में कंपनी ने 5G सेगमेंट में किफायती स्मार्टफोन Oppo A58 5G को लॉन्च किया था जो बेहतरीन कैमरे और दमदार बैटरी के साथ है। तो वहीं अब कंपनी ने अपने नए फोन का ऐलान कर दिया है जिसका नाम Oppo A58x 5G है। तो चलिए इस फोन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Oppo A58x 5G के स्पेसिफिकेशन

•          ओप्पो A58x 5G में 6.5-इंच का वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है।

•          फोन की स्क्रीन 600 निट्स ब्राइटनेस और 90HZ रिफ्रेश रेट के साथ है।

•          डिस्प्ले में 720 x 1612 पिक्सल HD प्लस रिजॉल्यूशन है।

•          फोन को 6GB और 8GB के दो वैरिएंट में पेश किया गया है।

•          ये फोन Android 12 ओएस पर आधारित है जो ColorOS 12.1 पर काम करता है।

•          इस फोन में डायमेंसिटी 700 चिपसेट प्रोसेसर मिलता है।

Oppo A58x 5G की भारत में उपलब्धता

बता दें कि ओप्पो A58x 5G के दो रैम वैरिएंट पेश किए गए हैं जो 6GB और 8GB रैम तक हैं। फोन अलग-अलग रैम वैरिएंट के साथ अलग कीमत में आता है। हालांकि दोनों में स्टोरेज 128GB है।

-इसके 6GB RAM +128GB स्टोरेज की कीमत 1200 युआन यानी लगभग 15 हजार रुपये हो सकती है।

Oppo A58x 5G का कैमरा और बैटरी

अगर ओप्पो A58x 5G के कैमरे और बैटरी की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP और दूसरा 2MP का मिलता है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है।

बैटरी की बात करें तो फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की तगड़ी बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version