- विज्ञापन -
Home Tech Oppo Reno 11 5G: अगले सप्ताह लॉन्च होगा ओप्पो का नया स्मार्टफोन,...

Oppo Reno 11 5G: अगले सप्ताह लॉन्च होगा ओप्पो का नया स्मार्टफोन, मिलेगा सुपर सेल्फी कैमरा, जानें डिटेल्स

279
Oppo Reno 11 5G
Image Credit- Oppo

Oppo Reno 11 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) अगले सप्ताह यानी 12 जनवरी 2024 को अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको सुपर सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. दरअसल ओप्पो जल्द ही अपना Oppo Reno 11 5G सीरीज को लॉन्च करने जा रही है.

Oppo Reno 11 5G जल्द देगा दस्तक!

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि कंपनी इस सीरीज में Oppo Reno 11 5G, और Oppo Reno 11 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. कंपनी के अनुसार इन दोनों स्मार्टफोन को 12 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इस फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.

Oppo Reno 11 5G

इसकी खूबियों के बारे में बात करें तो इस नए स्मार्टफोन में 6.67 इंच की ओलेड डिस्प्ले प्रदान कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम होगी. इसके अलावा ये फोन MediaTek Dimensity 7050 SoC चिपसेट प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस नए फोन में OIS के साथ 50MP के Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. साथ ही इसमें एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 32MP का टेलीफोटो लेंस मिल जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए इसमें एक 32MP OV32C का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा.

पॉवर की बात करें तो इस फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी जो 67W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा इस फोन को कंपनी वेव ग्रीन और रॉक ग्रे जैसे रंगों के साथ उतार सकती है.

Oppo Reno 11 Pro 5G

इसके प्रो मॉडल में आपको 6.67 इंच की ओलेड डिस्प्ले दी जाएगी जो 120Hz का रिफ्रेश रेट देगी. वहीं फोन में आपको MediaTek Dimensity 8200 SoC चिपसेट का प्रोसेसर मिल जाएगा. कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें OIS के साथ 50MP के Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा.

इसके साथ ही इसमें एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद रहेगा. इसके अलावा इसमें 32MP OV32C का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा. हालांकि इसमें आपको 4600 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

इतनी हो सकती है कीमत!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Oppo Reno 11 5G को कंपनी 28 हजार तो वहीं इसके प्रो मॉडल को कंपनी 35 हजार रुपए तक की कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ओप्पो का आने वाला ये फोन एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

- विज्ञापन -