- विज्ञापन -
Home Tech Oppo Reno8 Pro:ओप्पो ने खोली ऑफर्स की तिजोरी, फोन से लेकर ईयरबड्स...

Oppo Reno8 Pro:ओप्पो ने खोली ऑफर्स की तिजोरी, फोन से लेकर ईयरबड्स तक हजारों की छूट, लाखों जीतने का मौका

- विज्ञापन -

Oppo Reno8 Pro: इस दिवाली को और ज्यादा स्पेशल और खुशियों से भरा बनाने के लिए ओप्पो ने ऑफर्स की तिजोरी खोल दी है। फेस्टिव ऑफर के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 10 रुपये कैश, फोन, टैबलेट और ईयरबड्स फ्री में जीतने का मौका दे रही है साथ ही जो प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट है वो रहा अलग। ओप्पो फेस्टिव ऑफर 2022 के हिस्से के रूप में Flipkart, Amazon, OPPO Store और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर ओप्पो से Reno8 Pro, Enco X2, OPPO Pad Air, F21s Pro, A77 और A57 पर शानदार डील ले सकते हैं। जानें डिटेल्स…

Flipkart पर ऑफर्स

OPPO K10 के 6GB वेरिएंट और OPPO K10 5G के 8GB वेरिएंट ऑफर के तहत 1500 रुपये की छूट पर होंगे।
OPPO F19 Pro+ आप 2000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकेंगे।
 Oppo reno और F सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक पूरे 3 महीने तक की No cost EMI का लाभ उठा सकते हैं ।

इसके अलावा रेनो8 प्रो और रेनो8 खरीदने वाले कस्टमर्स को एक्सचेंज ऑफर पर 4000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है।इतना ही नहीं बल्कि कई सारे बैंक कार्ड पर तो 5,000 रुपये से ज्यादा तक का कैशबैक भी मिल सकता है।  

Amazon पर ऑफर्स

अगर कस्टमर्स F सीरीज स्मार्टफोन पर खरीद रहे हैं तो 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई और A सीरीज के किसी भी स्मार्टफोन पर 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा ले सकते हैं।
यहां कंपनी आपको एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जिसमें F21 प्रो सीरीज़ पर 2000 रुपये, A77 पर 1500 रुपये और A57 पर 1000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।
SBI बैंक कार्ड पेमेंट करने पर 10% कैशबैक मिलेगा।

ऑफर सीमित समय के लिए है। तो इस दिवाली को और भी धमाकेदार बनाने के लिए जल्दी सेल का फायदा उठाएं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version