- विज्ञापन -
Home Tech Portable Geyser: ज्वालामुखी की तरह पानी खौला देता है ये गीजर,मार्केट में मचा...

Portable Geyser: ज्वालामुखी की तरह पानी खौला देता है ये गीजर,मार्केट में मचा रखी है धूम

- विज्ञापन -

Portable Geyser: सर्दियों के लिए मार्केट में वैसे तो तरह-तरह के गीजर मौजूद है लेकिन इनकी कीमत भी ज्यादा होती है और साथ ही बिजली भी काफी ज्यादा खर्च करते हैं। ऐसे में बिजली का बिल भी आपकी टेंशन बढ़ा देता है तो ऐसे में इन्हें मैनेज कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। लेकिन आपको बता दें कि मार्केट में अब ऐसा गीजर आ गया है जिसकी कीमत करीब 500 रुपये है जिसकी वजह से इसे हर कोई खरीद सकता है।

कौन-सा है ये गीजर

आपको बता दें कि ये गीजर असल में टैप में लगाया जाता है। ये गीजर साइज में तो इतना छोटा होता है कि इसे आप कहीं पर भी फिक्स करवा सकते हैं और इसे चलाने का खर्च जानकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे।

क्या है गीजर की खासियत

तो आपको बता देतें हैं कि इसका साइज तकरीबन 20 सेंटीमीटर के आसपास होता है और ये इंस्टेंट गीजर होता है जिसका मतलब ये हुआ कि ये तुरंत ही पानी गर्म कर देता है। लेकिन इससे एख बार में पानी की थोड़ी ही मात्रा गर्म की जा सकती है लेकिन ये समय नहीं लेता है और तुरंत ही पानी गर्म कर देता है। अगर खर्च की बात करें तो इस गीज़र को महीने भर चलाने का खर्च इतना कम है कि बड़े गीजर में नहीं देखने को मिलता है ऐसे में इसे आप अपने घर के किचन बाथरूम समेत वॉश बेसिन में भी इसे लगवा सकते हैं।

अगर कीमत की बात करें तो इस गीजर को आप ऑफलाइन मार्केट से 500 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक खरीद सकते हैं ।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version