- विज्ञापन -
Home Tech Samsung लाया दुनिया का पहला पहला ट्रांसपेरेंट MicroLED TV, खूबियां देख रह...

Samsung लाया दुनिया का पहला पहला ट्रांसपेरेंट MicroLED TV, खूबियां देख रह जाएंगे दंग, जानें कितनी है कीमत

Samsung LED TV
Image Credit- Samsung

Samsung LED TV: सैमसंग (Samsung) ने हालही में दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट माइक्रो एलईडी टीवी (Transparaent MicroLED TV) को लॉन्च कर दिया है. इसमें कंपनी ने कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. वहीं इसमें आपको काफी बड़ा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाएगा. दरअसल इस टीवी में एक ट्रांसपेरेंट पैनल दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स डिस्प्ले के जरिए कंटेंट को देख सकेंगे. इस लाइनअप में कंपनी ने 76-इंच, 89-इंच, 101-इंच और 114-इंच स्क्रीन साइज तक के टीवी उतारे हैं.

Samsung LED TV Features

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि Samsung MicroLED TV का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है. ये टीवी काफी स्लिम हैं और इसकी मोटाई महज एक सेंटीमीटर है. इसके अलावा इस टीवी में हाई पिक्सल डेंसिटी मौजूद है जिसकी मदद से आपको टीवी में काफी हाई क्वालिटी इमेज और विडियो देखने को मिलेंगे.

दरअसल MicroLED एक डिस्प्ले तकनीक है जिसकी मदद से यह एक ईमेज को बनाने के लिए करीब लाखों छोटे एलईडी का यूज करती है. वहीं हर एक एलईडी सेल्फ-इल्यूमिनिटिंग है यानी इसे बाकी एलईडी की तरह बैकलाइट की आवश्यकता नहीं होती है.

इसके अलावा Samsung के Micro LED पैनल ट्रांसपेरेंट होने के साथ मॉड्यूलर भी हैं जिसका मतलब है कि इस तकनीक से किसी भी आस्पेक्ट रेशियो, शेप और साइज में का टीवी तैयार किया जा सकता है. इस टीवी का यूज घरों से लेकर स्टेडियम तक में किया जा सकता है. ट्रांसपेरेंट माइक्रो एलईडी डिस्प्ले ट्रांसपेरेंट OLED पैनल को टक्कर देती है क्योंकि ट्रांसपेरेंट माइक्रोएलईडी डिस्प्ले अपने हाई ब्राइटनेस के लिए जानी जाती है.

Samsung LED TV Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस टीवी को करीब 4 लाख रुपए तक हो सकती है. शुरूआत में यह टीवी काफी महंगा होने वाला है. इसके अलावा सैमसंग ने अपने नए एआई पर बेस्ड 4K और 8K 2024 Neo QLED टीवी को भी मार्केट में उतारा है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version