spot_img
Monday, February 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Skyworth 4K TV: 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए ये बेहतरीन स्मार्ट टीवी, कीमत महज इतनी, जानें डिटेल्स

Skyworth 4K TV: टीवी (TV) बनाने वाली कंपनी स्कॉईवर्थ (Skyworth) ने हालही में अपनी एक 4K टीवी रेंज चीन में लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही इसमें आपको बेहतरीन डिस्प्ले के साथ ही लाजवाब फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल कंपनी ने 55 इंच से लेकर 85 इंच साइज तक के टीवी पेश किए हैं. टीवी में LCD पैनल दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा टीवी में डुअल कोर चिपसेट A55 और A75 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इस टीवी में 4जीबी रैम के साथ ही 64जीबी स्टोरेज भी देखने को मिल जाता है.

Skyworth 4K TV

आपको बता दें कि Skyworth A4E 4K TV 55 इंच से लेकर 85 इंच तक साइज में आते हैं. 55 इंच के टीवी की कीमत कंपनी ने 2199 युआन यानी लगभग 25,318 रुपए रखी है. वहीं इसके 85 इंच साइज टीवी की कीमत 5599 युआन यानी करीब 64,500 रुपए है.

क्या हैं खूबियां

अब इस टीवी के खूबियों की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल कोर A55 और A75 चिपसेट्स प्रोसेसर का प्रयोग किया हुआ है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें 4जीबी रैम के साथ ही 64जीबी स्टोरेज भी प्रदान कराया है. वहीं ये टीवी Cool Open System 9.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इनमें डुअल बैंड स्पीकर दिए गए हैं जो 50W की पावर के साथ आते हैं. टीवी में आई प्रोटेक्शन फीचर भी है जिससे ये आंखों को होने वाले नुकसान से बचाते हैं.

मोशन एस्टीमेशन, मोशन कंपेनसेशन (MEMC) सपोर्ट भी इनमें दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए टीवी में HDMI 2.1, USB 3.0, और डुअल बैंड WiFi जैसी सुविधाएं दी गई हैं. वहीं इसमें पर्सेनलाइज्ड एनवायरमेंटल कैलिब्रेशन फीचर प्रदान कराया गया है. इसके साथ ही इस टीवी में पिक्चर और साउंड क्वालिटी एडजस्ट करने का भी विकल्प दिया गया है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts