Smartphone Charging Tips: हम में से कई लोग स्मार्टफोन को चार्ज करते हुए ऐसे कई काम करते हैं जिससे हमें लगता है कि इसमें कोई नुकसान नहीं जबकि ऐसा होता नहीं है। अगर चार्जिंग के समय कुछ आदतें बदल दी जाए तो बैटरी की परफॉरमेंस और ऐज दोनों पर असर होता है। इसलिए फोन की बैटरी का ठीक से ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसा करने से फोन की बैटरी लंबे समय तक चलती है। इसलिए आज हम कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बात करेंगे जो स्मार्टफोन को चार्ज करते समय नहीं करनी चाहिए और इन आदतों को बदलने से स्मार्टफोन की चार्जिंग स्पीड बेहतर होने के साथ ही बैटरी लाइफ बढ़ेगी।
केस के साथ फोन चार्ज
कई स्मार्टफोन यूजर्स की एक आम आदत है कि स्मार्टफोन को केस के साथ ही चार्ज करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने की सलाह नहीं दी जाती है। इससे बैटरी ओवरहीट की समस्या और कनेक्टर ब्रेकेज की प्रॉब्लम आ सकती है। यहां तक कि चार्जिंग कनेक्टर टूट सकता है। साथ ही चार्जिंग के समय फोन ओवरहीट की प्रॉब्लम भी आ सकती है। इससे बैटरी की उम्र कम हो सकती है और चार्जिंग स्पीड भी स्लो हो सकती है।
बैटरी को 5% से कम पर रखना
अपने फोन को चार्ज करने से पहले क्या आप इसकी बैटरी को एकदम लो पर लेकर आ जाते हैं जबकि ये सबसे ख़राब आदत है। आपकी इस आदत से बैटरी पर काफी स्ट्रेस पड़ता है। अगर आप रोजाना बैटरी को 5 परसेंट से कम कर के चार्ज करते हैं तो बैटरी अपने औसत नेचर से काफी जल्दी डिग्रेड होगी। इसलिए इस समस्या से इससे बचने के लिए स्मार्टफोन को तभी चार्ज कर लें जब बैटरी 15-20% पर हो।
फास्ट चार्जर का इस्तेमाल
अगर आपका स्मार्टफोन 40W या उससे ज्यादा की फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आता है तो जरूरी है कि इसका इस्तेमाल रोजाना ना किया जाए क्योंकि ये आदत स्मार्टफोन की बैटरी को पहले ही साल के इस्तेमाल के बाद डिग्रेड कर देगी। इससे बचने के लिए एक दूसरा चार्जर रखना चाहिए ताकि रात में स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए इस्तेमाल करें।
- विज्ञापन -
वैसे भी स्मार्टफोन की बैटरी को बचाए रखना काफी जरूरी है और इन आदतों से बचकर आप स्मार्टफोन की बैटरी लंबी चला सकते हैं।
- विज्ञापन -