- विज्ञापन -
Home Tech Smartphones: Vivo X Fold+ हुआ लॉन्च, अलग फीचर्स के साथ मिलेगा बेहतरीन...

Smartphones: Vivo X Fold+ हुआ लॉन्च, अलग फीचर्स के साथ मिलेगा बेहतरीन कैमरा,इतनी है कीमत

- विज्ञापन -

vivo smartphones: Samsung और Xiaomi के बाद अब Vivo ने नया फोल्डिंग फोन Vivo X Fold+ लॉन्च किया है। ब्रांड का नया डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। इस हैंडसेट को कंपनी ने Vivo X Fold के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है, जो इस साल की शुरुआत में आया था। आइए जानते हैं फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स के बारे में… 

Vivo X Fold+ की कीमत 

हैंडसेट दो कॉन्फिग्रेशन में आता है।

इसके 128GB RAM+256GB स्टोरेज को आप लगभग 1,15,000 रुपये में खरीद सकते हैं
12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 1,25,000 रुपये है
स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- Black, Blue और Red में आता है

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Vivo X Fold+ में 8.03-inch का AMOLED डिस्प्ले अंदर की तरफ दिया गया है
मेन स्क्रीन 6.53-inch की है, जो AMOLED पैनल है
डिवाइस Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है
स्मार्टफोन 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है
क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है
 इसमें 48MP का Ultra wide angle lens
12MP का Portrait lens
8MP का Periscore camera मिलता है
फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है
पावर देने के लिए 4730mAh की battery दी गई है, जो 80W की चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है

बता दें कि ग्लोबल मार्केट या फिर भारत में ये स्मार्टफोन कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी ब्रांड ने नहीं दी है। फिलहाल ये फोन सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया गया है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version