- विज्ञापन -
Tecno Pova 4 Launch: भारतीय बाजार में टेक्नो अपने किफायती स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है और कंपनी ने इसी कड़ी को आगे बढाते हुए एक और नया स्मार्टफोन आज यानी 07 दिसंबर 2022 को लॉन्च कर दिया है। टेक्नो अपना पोवा 3 का अपग्रेड वर्जन भारत में लॉन्च कर रहा है। तो आइए आपको टेक्नो Pova 4 के बारे में जानकारी ले लेते हैं कि इसमें क्या खास फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
Tecno Pova 4 के स्पेसिफिकेशन
टेक्नो पोवा 4 एक बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले के साथ मिलेगा।
इस फोन मे 6.82 इंच का HD+ एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा।
इसकी स्क्रीन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगी।
फोन में 128 जीबी तक की UFS2.2 स्टोरेज और 8 जीबी तक LPDDR4X रैम मिलेगा।
ये फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर काम करेगा।
Tecno Pova 4 का कैमरा
टेक्नो पोवा 4 में आपको दो रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें मेन 50MP और दूसरा 8MP का होगा जिसके साथ में एलईडी फ्लैश का सपोर्ट मिलेगा। फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जा रहा है। बैटरी की बात करें तो फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।
Tecno Pova 4 के बाकी फीचर्स
फोन की बाकी फीटर्स पर गौर करें तो 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और स्टीरियो स्पीकर, डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट मिलेगा। फोन की स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है।
Tecno Pova 4 की कीमत और उपलब्धता
बता दें कि टेक्नो पोवा 4 हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया गया था जो अब भारत में अमेजन पर लॉन्च कर दिया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में इस फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 216 डॉलर जो करीब 17,999 रुपये है। हालांकि, भारत में इसकी कीमत 15,000 रुपये से भी कम होने का दावा किया जा रहा है।
- विज्ञापन -
