- विज्ञापन -
Home Tech Vivo T2x 5G Sale: भारत में आज से शुरू होगी इस फोन...

Vivo T2x 5G Sale: भारत में आज से शुरू होगी इस फोन की बिक्री, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

vivo t2x 5g

Vivo T2x 5G Sale: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल ही में भारत में टी सीरीज के तहत वीवो टी2 5जी सीरीज को लॉन्च किया है। ये सीरीज वीवो टी2 5जी और वीवो टी2एक्स 5जी से मिलकर बनी है। वीवो टी2 5जी बिक्री के लिए 18 अप्रैल से भारत में लिस्ट कर दिया है जबकि वीवो टी2एक्स 5जी की बिक्री शुरू हो चुकी है।

भारत में वीवो टी2एक्स की कीमत

- विज्ञापन -

भारत में वीवो ने टी2एक्स के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिसमें 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB शामिल हैं।

  • 4GB वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये है।
  • 6GB वेरिएंट की कीमत 13999 रुपये है।
  • 8GB वेरिएंट की कीमत 15999 रुपये है।

    बता दें कि वीवो टी2एक्स 5जी की बिक्री के मौके पर फोन पर एक इंस्टेंट डिस्काउंट के रूप में सीमित समय के लिए 1,000 रुपये की छूट मिल रही है। अब बात कर लेते हैं इसके स्पेसिफिकेशन की।

वीवो टी2एक्स 5जी के स्पेसिफिकेशन

वीवो टी2एक्स 5जी में 6.58 इंच का एफएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 2408 × 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और वॉटरड्रॉप नॉच फ्रंट कैमरा होता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 SoC द्वारा चलाता है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है और आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। ये फोन एंड्रॉइड 13-बेस्ड फंटच ओएस कस्टम स्किन बॉक्स से बाहर बूट करता है।
कैमरे और बैटरी की बात की जाए तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा यानि ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है। 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में 5,000mAh की बैटरी आती है।

 

यह भी पढ़ें:- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version