- विज्ञापन -
Home Tech Tinted Glass: घर के शीशे पर लगा देंगे ये एक डिवाइस तो बटन...

Tinted Glass: घर के शीशे पर लगा देंगे ये एक डिवाइस तो बटन दबाते ही दिखने लगेगा कमाल

- विज्ञापन -

Tinted Glass: घर के तापमान को सही रखने के लिए टिंटेड ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है। टिंटेड ग्लास आपने बहुत देखे होंगे जिसमें सूरज की रोशनी आर पार नहीं जा पाती है या फिर कुछ हद तक ही पार जा पाती है ऐसे ग्लास अक्सर लोग अपने घरों में लगा लेते हैं जिससे सर्दियों और गर्मियों के मौसम में घर का तापमान ठीक बना रहे। मौसम का असर जरूरत से ज्यादा ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए ही इन ग्लास की काफी डिमांड रहती है लेकिन कई बार ऐसा होता है जब आपको घर में सूरज की ज्यादा रोशनी चाहिए होती है या फिर कई बार बिल्कुल ही कम रोशनी चाहिए होती है। ऐसे में आम टिंटेड ग्लास बेकार साबित होते हैं लेकिन मार्केट में बेहतरीन टिंटेड ग्लास आ गए हैं जिन्हें आप एक बटन से कंट्रोल कर सकते हैं।

बढ़ रहा है इलेक्ट्रिक टिंटेड ग्लास का कांसेप्ट

आपने शायद ही स्विचेबल टिंटेड ग्लास के बारे में कभी सुना होगा लेकिन अब इन्हें मार्केट से आसानी से खरीदा जा सकता है। इनकी कीमत आम टिंटेड ग्लास से थोड़ी ज्यादा रहती है लेकिन अगर आप इन्हें एक बार अपने घर की खिड़कियों या फिर दरवाजों में लगवा लेते हैं तब आप खुद ही ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि कब घर में ज्यादा सूरज की रोशनी चाहिए और कब घर में कम सूरज की रोशनी चाहिए।

इसके इस्तेमाल की बात करें तो ये एक स्विचेबल टिंटेड ग्लास है ऐसे में आप एक बटन दबाकर इन्हें बंद या चालू कर सकते हैं। जैसे ही आप इसे ऑन करते हैं वैसे ही ये पारदर्शी हो जाता है लेकिन जब आप इसे बंद करते हैं तो यह किसी टिंटेड ग्लास की तरह काम करने लगता है।

किस काम में हो रहा है इसका ज्यादा इस्तेमाल

आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल ऐसी जगह पर किया जाता है जहां पर दफ्तर हो या फिर दुकाने हों। कई बार लोग इनका इस्तेमाल करते हैं जिनसे ना सिर्फ प्राइवेसी बनी रहती है बल्कि ये देखने में भी काफी अच्छे नजर आते हैं। लोग अपने घरों में तापमान कंट्रोल करने के लिए भी इनका इस्तेमाल करते हैं और खासतौर से उन जगहों पर जहां पर जरूरत से ज्यादा गर्मी या जरूरत से ज्यादा सर्दी पड़ती है। अगर कीमत की बात करें तो आप इसे अमेज़न से भी 4000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक खरीद सकते हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version