- विज्ञापन -
Home Tech साल के पहले महीने में ही लॉन्च होने वाले हैं ये धांसू...

साल के पहले महीने में ही लॉन्च होने वाले हैं ये धांसू Smartphones, जानें डिटेल्स

194
Upcoming Smartphones
Image Credit- Xiomni

Upcoming Smartphones: देश में नए साल ने दस्तक दे दी है जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि नए साल में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी अपने कई नए स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारने वाली हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने या अपने किसी करीबी के लिए कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को अंत तक जरुर पढ़ें. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन Smartphones के बारे में जो साल के पहले महीने यानी जनवरी 2024 में लॉन्च होने वाले हैं. इस लिस्ट में रेडमी से लेकर विवो तक के स्मार्टफोन्स शामिल है.

ये Smartphones देंगे दस्तक

- विज्ञापन -

मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में ही Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को कंपनी 4 जनवरी 2024 को बाजार में उतार सकती है. इस सीरीज में Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus जैसे स्मार्टफोन्स शामिल होंगे. इसके अलावा 4 जनवरी को ही वीवो भी अपना नया स्मार्टफोन Vivo X100 सीरीज को मार्केट में उतारने वाली है. इस सीरीज में vivo X100 और vivo X100 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे.

Redmi Note 13 Series 

रेडमी के आने वाले स्मार्टफोन्स की बात करें तो कंपनी अपने इन स्मार्टफोन्स में 6.67 इंच की 1.5K एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले प्रदान करा सकती है. वहीं इन स्मार्टफोन्स में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा. जानकारी के मुताबिक रेडमी अपने फोन्स में 200MP तक का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध करा सकती है. वहीं कंपनी अपने फोन्स में 5000 एमएएच तक की दमदार बैटरी भी उपलब्ध कराएगी जो 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

Vivo X100 Series 

दूसरी ओर विवो के आगामी स्मार्टफोन्स की बात करें तो इनमें आपको MediaTek Dimensity 9300 SoC चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा. जानकारी के अनुसार Vivo X100 और X100 Pro में आपको 6.78 इंच का OLED LTPO कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. वहीं इसके बेस मॉडल में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. हालांकि अभी तक इन आने वाले स्मार्टफोन्स की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी गई है.

- विज्ञापन -