- विज्ञापन -
Home Tech Vivo V30 Lite 5G: 12GB रैम के साथ कई फीचर्स से लैस...

Vivo V30 Lite 5G: 12GB रैम के साथ कई फीचर्स से लैस है ये नया स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत

277
Vivo V30 Lite 5G
Image Credit- Vivo

Vivo V30 Lite 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 12जीबी तक की रैम प्रदान कराई है. दरअसल विवो (Vivo) का बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Vivo V30 Lite 5G को कंपनी ने मैक्सिको के मार्केट में लॉन्च किया है. वहीं इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Snapdragon 695 चिपसेट का प्रोसेसर प्रदान कराया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतरीन डिस्प्ले भी दी गई है जिससे आप शानदार विडियो क्वालिटी का आनंद उठा सकते हैं.

Vivo V30 Lite 5G Features

- विज्ञापन -

अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में 6.67 इंच का कर्व्ड AMOLED E4 डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. वहीं ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देता है. प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 695 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा इस नए फोन में आपको 12 GB की रैम दी गई है. वहीं इसमें 256 GB UFS 2.2 की स्टोरेज प्रदान कराई गई है.

Vivo V30 Lite 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो विवो ने इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा उपलब्ध कराया है. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. बैटरी बैकअप पर नजर डालें तो विवो ने इसमें 4,800mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है. ये बैटरी 44W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं Vivo V30 Lite 5G में आपको Android 13 FunTouch ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाएगा.

Vivo V30 Lite 5G Price

कीमतों के बारे में बात करें तो विवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo V30 Lite 5G को मैक्सिको के बाजार में 8,999 मैक्सिकन पैसो यानी करीब 44,000 रुपए की कीमत में उतारा है. कंपनी ने इस फोन को फॉरेस्ट ब्लैक और रोस गोल्ड जैसे रंगों में पेश किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है.

- विज्ञापन -