Whatsapp New Update: इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) लगातार अपने यूजर्स को नई सुविधाएं और नए फीचर्स देने के लिए कई तरह के बदलाव कर रहा है। इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप ग्रुप के लिए बड़ा बदलाव करने वाला है। व्हाट्सएप के नए फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सएप अब ग्रुप में एड मेंबर की लिमिट को बढ़ाने वाला है। इस लिमिट के अपडेट होने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप में 1024 मेंबर को जोड़ा जा सकेगा।
बता दें कि इसी साल मई में व्हाट्सएप में ग्रुप मेंबर की संख्या में बदलाव करते हुए इसे 256 मेंबर से 512 मेंबर किया था। अब व्हाट्सएप इस संख्या को भी दोगुना करने पर विचार कर रहा है।
WhatsApp premium
जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने बिजनेस एप के यूजर्स के लिए WhatsApp premium सब्सक्रिप्शन भी शुरू कर दिया है हालांकि इसका अपडेट फिलहाल कुछ ही यूजर्स को ही मिल रहा है। WhatsApp premium का अपडेट बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। साथ ही आप ये भी जान लें कि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन केवल बिजनेस एप के लिए ही है। ऐसे में अगर आप एक जेनरल यूजर हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।