- विज्ञापन -
Home Sports Football Premier League: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दागा 700वां गोल, मैनचेस्टर यूनाइटेड को...

Football Premier League: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दागा 700वां गोल, मैनचेस्टर यूनाइटेड को दिलाई जीत

- विज्ञापन -

Football Premier League: फुटबॉल की दुनिया में शुमार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने एवर्टन के खिलाफ मैच में 700वां गोल कर मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-1 के अंतर से जीत दिलाई।

700वां गोल किया पूरा

बता दें कि पांच बार बैलन डीओर जीतने वाले रोनाल्डो ने एक और बेहतरीन गोल कर 700 गोल का रिकॉर्ड पूरा किया। इस मैच के पांचवें मिनट में ही एवर्टन की टीम ने गोल कर दिया था और मैनचेस्टन यूनाइटेड की टीम पिछड़ रही थी। एलेक्स इवोबी ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी, लेकिन जल्द ही मैनचेस्टर यूनाइटेड ने वापसी की और एंटनी ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर पहुंचा दिया। इसके बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कासेमिरो के पास पर जबरदस्त गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी और शानदार जीत हासिल की।

स्कैमाका ने लुकास पाक्वेटा के पास पर शानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई इस हिसाब से 10 मैचों में उनका छठा गोल है। स्टॉपेज समय में माइकल एंटोनियो बेंच से बाहर आए और अपनी टीम के तीन अंक पक्के कर लिए। इतना ही नहीं क्रिस्टल पैलेस ने भी पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और लीड्स को 2-1 से हराया।

- विज्ञापन -
Exit mobile version