WhatsApp Update: अब कोई भी आपके प्राइवेट फोटो-वीडियो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा क्योंकि वॉट्सऐप अब एक गजब का सेफ्टी फीचर रोलआउट कर रहा है, जो यूजर्स को सेफ रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है। मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक ऐसा फीचर रोलआउट कर रहा है, जो यूजर्स को view once मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने से रोकेगा। इस नए फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WaBetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।इस फीचर के एड होने के बाद यूजर्स न इन मैसेज का स्क्रीनशॉट ले पाएंगे और ना ही स्क्रीन रिकॉर्ड कर पाएंगे। डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
पहले फीचर में भी ये खामी
इस साल की शुरुआत में वॉट्सऐप ने व्यू वन्स फीचर पेश किया था। ये फीचर यूजर्स को फोटो और वीडियो भेजने की परमिशन देता है, जो रिसिवर के चैट को खोलने के बाद उसे मैसेज को ऑटोमैटिकली डिलीट कर देता है। इसका मकसद वॉट्सऐप यूजर्स को प्राइवेसी देना है।
स्क्रीनशॉट लिया तो फोटो हो जाएगी काली
अब नए फीचर के साथ, यूजर व्यू वन्स मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे। अगर कोई यूजर ऐसा करता है तो फोटो काली हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक एक बार नया फीचर इनेबल हो जाने के बाद, यूजर “सिक्योरिटी पॉलिसी के कारण स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे और भले ही कुछ लोग सिक्योरिटी पॉलिसी को बायपास करने के लिए थर्ड-पार्टी एक्सटेंशन का इस्तेमाल जरूर करेंगे। लेकिन फिर भी वो कामयाब नहीं हो पाएंगे।
वॉट्सऐप पर आ रहा है क्रिएट पोल का फीचर
इस बीच वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए पोल बनाने की Capacity शुरू कर रहा है। WaBetaInfo की ही एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ बीटा यूजर ग्रुप चैट के भीतर पोल बनाने में सक्षम हैं।