- विज्ञापन -
Home Trending Dog And Child Bond: दिल जीत लेगा बच्चे और जानवर की यह...

Dog And Child Bond: दिल जीत लेगा बच्चे और जानवर की यह साझेदारी, मुंह से रस्सी पकड़कर बच्चे संग खेलता दिखा कुत्ता

- विज्ञापन -

Dog And Child Bond: जानवर से सच्चा मित्र कोई दुसरा नहीं होता और खासकर अगर बात कुत्ते की होतो. कुत्ते की वफादारी से तो आप भली-भाती ज्ञात है. जानवक वेशक इंसान की तरह बोल न सके लेकिन वे प्यार और सम्मान की भाषा अच्छे से समझते है. ऐसा ही दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media)  पर वायरल हो रहा है. जहां एक बच्चा और कुत्ता साथ खेलते नजर आ रहे है. 

View this post on Instagram

A post shared by UNILAD (@unilad)

कुत्ते और बच्चे का इमोशनल बॉन्ड
कुत्ता अपने मालिक के साथ अपना इमोशनल बॉन्ड(emotional bond) भी शेयर करता है. ऐसे में अक्सर ही पार्क या फिर घरों के अंदर कुत्तों को अपने मालिक के साथ खेलते भी देखा जाता है. हाल ही में अपने मालिक के साथ खेलने में उसकी मदद करता एक कुत्ता काफी सुर्खियां बटोर रहा है. 
बच्चे के साथ रस्सी कूद खेलता नजर आया कुत्ता
वायरल हो रही क्लिप को यूनीलैड नाम के इंस्टाग्राम पेज(Instagram page) पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक बच्चा रस्सी कूद खेल रहा होता है. बच्चे को साथ ही उसका पालतू कुत्ता इस खेल में उसकी मदद करते दिखता है. वीडियो में कुत्ते को अपने मुंह से रस्सी का एक छोर पकड़े देखा जा रहा है. यह वीडियो यूजर्स को काफी इमोशनल (Emotional) कर रहा है. 

- विज्ञापन -
Exit mobile version