- विज्ञापन -
Home Trending Viral Video:इस देशी चाचा का जुगाड़ देखकर आपको रेल गाड़ी की फील...

Viral Video:इस देशी चाचा का जुगाड़ देखकर आपको रेल गाड़ी की फील आ जाएगी

- विज्ञापन -

सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के वीडियो की कोई कमी नहीं है। जी हां, इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक ऐसे लोग मौजूद हैं, जिनका जुगाडू कारनामा देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे। लेकिन भैया…अब हमें एक चचा मिले हैं जिनका कमाल देखकर लोगों को ‘बुलेट ट्रेन’ की याद आ गई। यह वीडियो इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया वं अन्य प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। और हां,अब इतना तो तय है कि ऐसा जबरमस्त जुगाड़ आपने पहले शायद ही कही देखा होगा।

यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज its_panther_official पर 2 अक्टूबर को शेयर करते हुए लिखा गया- मेरे पापा की रेल। यह क्लिप अब इंटरनेट पर छा चुका है, जिसके खबर लिखे जाने तक 11.9 (1 करोड़ से अधिक) व्यूज और 8 लाख 71 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। साथ ही, हजारों यूजर्स ने इस पर टिप्पणी की है। एक शख्स ने लिखा कि आ गया भाई बुलेट ट्रेन। दूसरे ने लिखा- हमारे देश ने बहुत तरक्की कर ली। तीसरे ने कमेंट किया- इंडिया की न्यू ट्रेन। कुल मिलाकर यूजर्स चचा का जुगाड़ देखकर हैरान हैं! जबकि कई तो यूजर्स तो अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by 💯Ñõ👿 LØvĒ 😈 (@its_panther_official)

इस चंद सेकंड के वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक चचा जी सड़क से ट्रैक्टर लेकर जा रहे हैं। लेकिन ट्रैक्टर के पीछे इतने सारे ठेले जोड़े गए हैं कि यह दृश्य  किसी को भी रेलगाड़ी की याद जरूर दिला देगा। जी हां, अगर आप गिनती करेंगे  तो  आपको लगभग 20 ठेले ट्रेक्टर के साथ-साथ चलते नजर आएंगे, जो ट्रेन वाली फील दिला रहा है। यही वजह है कि सोशल मीडिया यूजर इस ‘ट्रैक्टर वाली ट्रेन’ को देख उस पर बुलेट ट्रेन से लेकर देसी इंडियन ट्रेन जैसी टिप्पणी कर रहे हैं। वैसे इस पर आपकी क्या राय है? कमेंट सेक्शन में हमें बताएं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version