Kanpur Death News: कानपुर के बिल्हौर में शुक्रवार को भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा नहाने गए 4 चचेरे भाई-बहनों में 3 की डूबने से मौत हो गई। बाहर खडे एक बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर पास ही क्रिकेट खेल रहे युवकों ने तीनों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। घटना अरौल थाना क्षेत्र के आंकिन गांव की है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबे
गंव के लोगों ने बताया आंकिन गांव के रहने वाले फूलचंद की बेटी एकता (5), उनके भाई हरि प्रसाद की बेटी प्रिया (12 ), कोमल (12) और बेटा ज्ञान (7) नहाने के लिए गंगा तट पर गए थे। गंगा में नहाते समय गहराई में जाने से एकता और ज्ञान डूबने लगे। उनको बचाने के प्रयास में प्रिया भी उनके साथ डूबने लगी।
तीनों को डूबता देख कोमल चिल्लाने लगी। जिससे थोड़ी दूरी पर क्रिकेट खेल रहे युवक गंगा किनारे पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू की। थोड़ी देर में युवकों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत (Kanpur News) हो चुकी थी। इसकी सूचना मिलने पर परिजनों के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। तीनों के शवों को देखकर हर तरफ चीख पुकार मच गई।
9 बहनों का अकेला भाई था ज्ञान
फूलचंद और हरिप्रसाद दोनों सगे भाई हैं। हरिप्रसाद की चार बेटियां ज्योति, बिट्टा, कोमल, प्रिया और फूलचंद की पांच बेटियां अंजलि, सलोनी, कांति, एकता और काजल के बीच ज्ञान हरिप्रसाद का इकलौता बेटा था। जिसमें एकता, प्रिया और ज्ञान की डूबने से मौत हो गई।