- विज्ञापन -
Home Latest News नहीं थम रहा आवारा सांड का आतंक! महिला को सांड ने उठाकर...

नहीं थम रहा आवारा सांड का आतंक! महिला को सांड ने उठाकर पटका, वीडियो वायरल

Bull Attack on Lady
Bull Attack on Lady

Bull Attack on Lady: सोशल मीडिया पर आपने कई वीडियो देखे होंगे जिन्हें देखकर आप हैरान और परेशान हो गए होंगे। लेकिन कई वीडियो ऐसे भी हैं जिन्हें देखकर आपका दिल दहल गया होगा। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा से आया है। जहां एक सांड ने एक महिला को उठाकर इस तरह जमीन पर पटक दिया कि उसकी कमर बुरी तरह जख्मी हो गई। वीडियो देखने के बाद आपका दिल भी कांप उठेगा।

सांड ने महिला को उठाकर पटका

- विज्ञापन -

दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा का बताया जा रहा है, जहां आदमपुर थाना क्षेत्र के सिमथला गांव में एक आवारा सांड ने सड़क पर चल रही महिला को सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया। सांड ने जिस तरह से महिला को उठाकर पटका, उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई पुतले को हवा में घुमाकर जमीन पर फेंक देता है। गनीमत रही कि सांड ने एक बार ही हमला किया, वरना अगर सांड महिला पर लगातार हमला करता तो महिला की जान भी जा सकती थी। फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी कमर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं। शख्स ने दौड़कर उसे बचाया, वरना उसकी जान जा सकती थी

 ‘जाकर लाल किला तोड़ो, कुतुब मीनार तोड़ो….’,मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों कही ऐसा बात

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला खेत के किनारे बनी सड़क से गुजर रही है, तभी वहां खड़ा सांड बिना कुछ किए पलटकर महिला पर हमला कर देता है। हमले के दौरान पास में खड़ा शख्स महिला को बचाने के लिए दौड़ता है लेकिन तब तक सांड अपना काम कर चुका होता है। हालांकि, शख्स की वजह से सांड ने दोबारा महिला पर हमला नहीं किया और महिला की जान बच गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की आई प्रतिक्रिया

वीडियो शेयर होने के बाद से अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा… इन आवारा सांडों की वजह से पूरा देश परेशान है। दूसरे यूजर ने लिखा… इसे योगी जी के घर पर बांध दो। वहीं एक और यूजर ने लिखा… सांड को बाबा का संरक्षण प्राप्त है, वह गुंडागर्दी जरूर करेगा।

‘जाकर लाल किला तोड़ो, कुतुब मीनार तोड़ो….’,मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों कही ऐसा बात

- विज्ञापन -
Exit mobile version