- विज्ञापन -
Home Latest News ‘जाकर लाल किला तोड़ो, कुतुब मीनार तोड़ो….’,मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों कही ऐसा...

‘जाकर लाल किला तोड़ो, कुतुब मीनार तोड़ो….’,मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों कही ऐसा बात

Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge: संभल मामले पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। खड़गे ने कहा कि ये लोग कह रहे हैं कि पहले मंदिर था और अब मस्जिद है। ये कह रहे हैं कि मस्जिद के नीचे मंदिर है। मोहन भागवत ने 2022 में कहा था कि हर मस्जिद में शिव मंदिर खोजने की कोशिश मत करो। आपके लोग ऐसा कहते हैं, फिर भी आप ऐसा करते हैं, तो चलिए जानते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कुछ कहा?

‘जाकर हैदराबाद की चारमीनार भी तोड़ो’

- विज्ञापन -

बता दें कि, खड़गे ने कहा कि 1991 में धार्मिक स्थलों की 1947 से पहले की यथास्थिति बनाए रखने के लिए कानून बनाया गया था, लेकिन उसका भी पालन नहीं किया जा रहा है। मुझे लगता है कि मोहन भागवत का बयान सिर्फ दिखावे के लिए है। वे पर्दे के पीछे कुछ और करते हैं। जाकर लाल किला तोड़ो, कुतुब मीनार तोड़ो, ताजमहल तोड़ो। जाकर हैदराबाद की चारमीनार भी तोड़ो क्योंकि ये सब मुसलमानों ने बनवाई हैं। खड़गे ने आगे कहा कि मैं खुद हिंदू हूं। मेरा नाम मल्लिकार्जुन है। मेरा नाम भी 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। मैं एक धर्मनिरपेक्ष हिंदू हूं। आप धर्मनिरपेक्ष हिंदुओं पर विश्वास नहीं करते।

वक्फ बिल पर खड़गे ने क्या कहा?

खड़गे ने वक्फ बिल पर कहा, ‘हम वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं। अगर कहीं कोई गलती है तो उसे सुधारा जा सकता है। लेकिन बर्बरता देश को विनाश की ओर ले जाएगी।’

गंगा से कैसे निकालें पुल? पीडब्ल्यूडी को आ रही ये बड़ी चुनौती, चल रही मंथन

- विज्ञापन -
Exit mobile version