- विज्ञापन -
Home Big News कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान से मचा बवाल, महिला अधिवक्ताओं ने उठाई...

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान से मचा बवाल, महिला अधिवक्ताओं ने उठाई आवाज

Aniruddhacharya
Aniruddhacharya

Aniruddhacharya: मथुरा में महिला अधिवक्ताओं ने वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक और शर्मनाक बयान देने का आरोप है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।

- विज्ञापन -

दरअसल, वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपने मंच से महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “पहले जब 14 साल की उम्र में शादी होती थी, तो वे परिवार में घुल-मिल जाती थीं, लेकिन अब जब 25 साल की लड़कियां घर आती हैं, तो उनकी शादी कहीं और हो चुकी होती है।”

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ महिलाओ की शिकायत

अनिरुद्धाचार्य का यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। महिलाओं पर दिए गए उनके इस बेतुके और शर्मनाक बयान के खिलाफ महिला अधिवक्ताओं ने एसएसपी से शिकायत की है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बताया जा रहा है कि अनिरुद्धाचार्य का यह बयान पुराना है, लेकिन अब यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होकर मथुरा की महिला अधिवक्ताओं के संज्ञान में आ गया है। जिसे लेकर महिला अधिवक्ताओं ने गुरुवार को एक बैठक की और मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार से लिखित शिकायत की है।

पहले भी आ चुके ऐसे कई मामले

बता दें कि अनिरुद्धाचार्य का विवादित बयानों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी वह ईश्वर और महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। बताया जा रहा है कि महिला अधिवक्ता अब उनके बयान का विरोध करने की तैयारी में हैं। वहीं, बार एसोसिएशन ने भी इन महिला अधिवक्ताओं का समर्थन किया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि यह बेहद आपत्तिजनक बात है, हम इसका विरोध करते हैं। हम ऐसे संतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

IMD का बड़ा अलर्ट: पहाड़ों से मैदान तक भारी बारिश, 20 राज्यों में जलभराव और भूस्खलन का खतरा

- विज्ञापन -
Exit mobile version