- विज्ञापन -
Home Latest News Election Result 2024 :सुरक्षा किले में बदली गल्ला मंडी, हंगामे पर सख्त...

Election Result 2024 :सुरक्षा किले में बदली गल्ला मंडी, हंगामे पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

Election Result 2024 : कानपुर की सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले गल्ला मंडी स्थित मतगणना स्थल को किले जैसा कड़ा सुरक्षा घेरा देकर छावनी में तब्दील कर दिया गया। हर तरफ सख्त पहरा और कड़ी निगरानी ने माहौल को रोचक और गंभीर बना दिया है। Additional CP हरीश चंदर ने शुक्रवार को ही मतगणना शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग ली। उन्हें ड्यूटी स्पॉट के बारे में जानकारी दी गई। एंटी सबोटाज टीम, डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर के इंतजाम के निर्देश दिये गए।

मेटल डिटेक्टर से गुजर कर जा रहे मतगणना स्थल में

- विज्ञापन -

Additional CP के मुताबिक हर entry point पर लगे मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद ही मतगणना स्थल में प्रवेष दिया जा रहा है। मतगणना स्थल पर एक डीसीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था की कमान है। दो एडीसीपी, 6 एसीपी, 10 इंस्पेक्टर, 41 पुरुष सब इंस्पेक्टर और 18 महिला सब इंस्पेक्टर, 76 हेड कांस्टेबल और इतने ही कांस्टेबल और 9 महिला कांस्टेबल मतगणना स्थल पर तैनात हैं।

इसके अलावा विशेष इकाइयां भी ड्यूटी पर रहेंगी। जिनमें पुलिस लाइन से सशस्त्र क्यूआरटी की 5 टीमें, 2 कंपनी पीएसी, अभिसूचना इकाई के कर्मी चेकिंग और फ्रिस्किंग ड्यूटी पर, अग्निशमन विभाग के जवान और सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक कर्मी तैनात हैं। विशेष परिस्थितियों में पुलिस बल बढ़ाया जाएगा।

मतगणना स्थल पर इन निर्देशों का पालन कराया जा रहा

  • केवल पास वाले लोग ही अंदर जा सकते हैं और मेटल डिटेक्टर से गुजरना जरूरी होगा।
  • उम्मीदवार और उनके एजेंट पहचान पत्र के साथ तय जगह पर रहें। किसी तरह की गड़बड़ी करने पर कार्रवाई होगी।
  • मतगणना स्थल पर फोन, कैमरा या रिकॉर्डिंग डिवाइस का इस्तेमाल मना है। केवल अधिकृत अधिकारियों को इसकी अनुमति है।
  • नारेबाजी, हंगामा या भड़काऊ बातें करने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
  • मतगणना स्थल के पास सिर्फ अनुमति प्राप्त वाहनों को पार्क करने दिया जाएगा।

किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी को दें।

- विज्ञापन -
Exit mobile version