- विज्ञापन -
Home Latest News Election Result 2024 : गल्ला मंडी बना No-Vehicle Zone, नौबस्ता-हमीरपुर रोड...

Election Result 2024 : गल्ला मंडी बना No-Vehicle Zone, नौबस्ता-हमीरपुर रोड पर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव

Election Result 2024 : कानपुर में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर एक बढ़ी खबर सामने आई है। यातायात पुलिस ने नौबस्ता-हमीरपुर रोड पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। इसके साथ ही मतगणना में शामिल होने वाले अधिकारियों, कर्मचारी, एजेंट व मीडियाकर्मियों के लिए पार्किग स्थल भी चिह्नित किए गए हैं।

- विज्ञापन -

अधिकारियों के अनुसार गल्लामंडी में मतगणना के चलते सेन पश्चिम पारा चौकी से नौबस्ता बंबा तक No Vehicle Zone रहेगा। Diversion शनिवार रात आठ बजे तक लागू रहेगा। DCP Traffic रवींद्र कुमार ने आम जनमानस से अपील की है कि आवश्यक होने पर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य को जाएं।

भारी व मध्यम वाहनों के लिए diversion 

हमीरपुर से नौबस्ता की ओर जाने वाले भारी व मध्यम वाहन घाटमपुर से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन घाटमपुर से चौडगरा (फतेहपुर) होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। नौबस्ता से हमीरपुर को जाने वाले भारी व मध्यम वाहन नौबस्ता से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन रामादेवी से चौडगरा फतेहपुर, घाटमपुर अथवा सचेंडी से किसाननगर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पड़े: UP Upchunav Result 2024 : 9 सीटों पर सियासी तस्वीर का खुलासा आज , BJP और SP के बीच कांटे की टक्टर,जानें पल पल का update

सुबह नौ बजे के बाद स्थिति सामान्य होने पर चलाए जा सकते छोटे वाहन

नौबस्ता से घाटमपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन शनिवार सुबह पांच बजे से सुबह नौ बजे तक नौबस्ता बंबा से आगे नहीं जाने दिए जाएंगे। ऐसे वाहन वैष्णवी हॉस्पिटल से बाएं सर्विस रोड होते हुए सेन पश्चिम पारा चौकी से अपने गंतव्य को जायेंगे। इसके अलावा नौबस्ता से बर्रा बाईपास (यादव मार्केट) से बाएं मुड़कर सागर पुरी मोड़ अथवा औरियारा होते हुए वाहन अपने गंतव्य को जा सकेंगे। घाटमपुर से नौबस्ता-कानपुर को जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन औरियारा, न्यूरी मोड़ से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन औरियारा न्यूरी मोड से बाएं बर्रा बाईपास से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

यहां पर करें वाहनों की पार्किग

  • मजिस्ट्रेट, अधिकारी, काउंटिंग स्टाफ और मीडिया कर्मियों के वाहनों के लिए पार्किंग गेट नंबर-2 पर की गई है।
  •  बीजेपी के मतगणना एजेंटों के लिए आवास विकास प्लॉट, सागरपुरी रोड पर गेट नंबर-3 से आगे बाईं ओर पार्किंग स्थान तय किया गया है।
  • बसपा एजेंटों की पार्किंग एमपी इंटर कॉलेज के गेट नंबर-3 के सामने निर्धारित है।
  • सपा एजेंटों के लिए सागरपुरी मोड़ से 50 मीटर आगे बाईं ओर, बीओबी यूपी ग्राहक सेवा केंद्र के सामने ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- विज्ञापन -
Exit mobile version