- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad Ghaziabad में जीडीए ने दी सन सिटी टाउनशिप को मंजूरी, 2420.11 एकड़...

Ghaziabad में जीडीए ने दी सन सिटी टाउनशिप को मंजूरी, 2420.11 एकड़ में बसेंगी हाईटेक कॉलोनियां

Ghaziabad

Ghaziabad News City: गाजियाबाद में आवास और रियल एस्टेट के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने वाला है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने सन सिटी हाईटेक टाउनशिप की संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी है। 2,420.11 एकड़ में फैली इस परियोजना में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद यह प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। सरकारी स्वीकृति के साथ ही जमीन की बिक्री की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे स्थानीय स्तर पर विकास की गति तेज होगी।

- विज्ञापन -

यह महत्वाकांक्षी टाउनशिप डासना, बयाना, नायफल, सादिकपुर, काजीपुरा, सादतनगर इकला और रघुनाथपुर गांवों की जमीन पर विकसित की जाएगी। यहां पर आधुनिक सड़कें, पार्क, जलापूर्ति, सीवरेज सिस्टम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और आईटी हब जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस योजना से न केवल गाजियाबाद के लोगों को बेहतर रहने का अवसर मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे।

Ghaziabad जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उच्च स्तरीय समिति की स्वीकृति के बाद इस संशोधित डीपीआर पर 30 दिनों तक आपत्तियां और सुझाव मांगे गए थे। इस दौरान जो भी आपत्तियां आईं, उनका निपटारा कर दिया गया है। अब इस प्रस्ताव को 27 अगस्त को होने वाली जीडीए की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने पर इसे अंतिम स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा।

लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मैसर्स सन सिटी हाईटेक इंफ्रास्ट्रेक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड की संशोधित डीपीआर को पहले ही हरी झंडी दी जा चुकी है। सरकारी मंजूरी मिलते ही इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। इससे इलाके में भूमि की कीमतों में इजाफा होने की संभावना है और रियल एस्टेट मार्केट में नई ऊर्जा आएगी।

स्थानीय लोगों के लिए यह परियोजना कई मायनों में फायदेमंद साबित होगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस टाउनशिप में लोगों को उच्चस्तरीय जीवन शैली का अनुभव मिलेगा। साथ ही, यहां वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के खुलने से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Ghaziabad के विकास में यह परियोजना एक अहम मील का पत्थर साबित हो सकती है। विशेषज्ञ मानते हैं कि हाईटेक टाउनशिप का निर्माण न केवल शहरी ढांचे को नया रूप देगा, बल्कि आर्थिक प्रगति के नए द्वार भी खोलेगा। इस योजना के चलते गाजियाबाद आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख रियल एस्टेट हब के रूप में उभर सकता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version