- विज्ञापन -
Home Big News ‘भगवा आतंकवाद’ को लेकर गरमाए सियासी तेवर, इमरान मसूद ने बीजेपी पर...

‘भगवा आतंकवाद’ को लेकर गरमाए सियासी तेवर, इमरान मसूद ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

Imran Masood News
Imran Masood News

Imran Masood News: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ‘भगवा आतंकवाद’ पर भाजपा के हमलों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह शब्द तत्कालीन गृह सचिव ने गढ़ा था। यह उनका ही नैरेटिव था जिसके बदले में वे भाजपा सरकार में दस साल तक मंत्री रहे। सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि भगवा आतंकवाद शब्द तत्कालीन गृह सचिव ने गढ़ा था, जिसके बदले में आरके सिंह को मंत्री पद दिया गया और वे भाजपा सरकार में दस साल तक मंत्री रहे। देश सब समझ रहा है।

इमरान मसूद ने आरके सिंह को घेरा

- विज्ञापन -

मसूद ने कहा कि इनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है। मरने वालों के साथ न्याय नहीं हुआ। धमाके भी हुए, स्कूटर किसके नाम पर था? यह एनआईए की नाकामी है। वे हाईकोर्ट भी नहीं जाएंगे। जब मुंबई के आरोपियों को बरी किया गया, तो वे तुरंत हाईकोर्ट चले गए। लेकिन, इस मामले में वे नहीं जाएंगे। ये सब देश के अंदर हो रहा है। मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। अर्थव्यवस्था डूब गई है। देश रसातल में चला गया है, लेकिन हिंदू-मुसलमान ऐसा करते रहेंगे। लोगों के कारोबार बर्बाद हो गए हैं। कुछ ही दिनों में हमें कटोरा हाथ में लेना पड़ेगा।

भागवत की गिरफ़्तारी का आदेश बताया गया झूठा 

पूर्व एटीएस अधिकारी महबूब मुजावर ने दावा किया है कि उन्हें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ़्तार करने के लिए कहा गया था ताकि भगवा आतंकवाद की थ्योरी स्थापित की जा सके। इमरान मसूद ने इस दावे को झूठा बताया और कहा कि यह सब सरकार के दबाव के कारण है। मसूद ने कहा कि “यह बकवास है, सभी अधिकारी चापलूस हैं। अगर सरकार का दबाव था, तो आप तब क्यों नहीं बोले? अब क्यों बोल रहे हैं? आरके सिंह कौन थे? वह उस समय गृह सचिव थे, उन्होंने ही पूरी कहानी गढ़ी थी।”

विरोध के बावजूद दालमंडी चौड़ीकरण को मिला समर्थन, पीएम मोदी जल्द करेंगे शुभारंभ

- विज्ञापन -
Exit mobile version