- विज्ञापन -
Home Big News Lucknow में भगवा लुंगी पहनकर नॉनवेज खाने पर युवक से मारपीट, सीसीटीवी...

Lucknow में भगवा लुंगी पहनकर नॉनवेज खाने पर युवक से मारपीट, सीसीटीवी में कैद

Lucknow

Lucknow News: लखनऊ के गोसाईगंज में एक युवक भगवा रंग की लुंगी पहनकर नॉनवेज खाने के दौरान विवाद का शिकार हो गया। घटना ढाबे पर हुई, जहां दिनेश शर्मा अपने दोस्त सुभाष कनौजिया के साथ नॉनवेज खा रहे थे। दिनेश ने भगवा लुंगी पहन रखी थी। इसी दौरान वहां पहुंचे नरेंद्र सिंह ने दिनेश की भगवा लुंगी पहनने पर विरोध जताया। मामूली विवाद तेजी से बढ़कर हाथापाई और मारपीट में बदल गया। ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली, और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

- विज्ञापन -

https://twitter.com/tyagivinit7/status/1957463626542875041

घटना गुरुवार देर रात करीब एक बजे हुई। विवाद की शुरुआत गाली-गलौज से हुई और फिर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हाथ उठाना शुरू कर दिया। सुभाष ने भी नरेंद्र से भिड़ाई की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ गई और दिनेश को पिटाई सहनी पड़ी। ढाबा मालिक सिराजुद्दीन ने बढ़ते विवाद को देखकर पुलिस को सूचना दी।

Lucknow में 25 साल से बंधक बनाए गए बच्चे की मां ने की न्याय की गुहार

गोसाईगंज पुलिस Lucknow तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों पक्षों को थाने लेकर गई। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुभाष के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। वहीं, दिनेश शर्मा और नरेंद्र सिंह के खिलाफ दफा 34 के तहत चालान किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग इसे सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी चर्चा का विषय बना रहे हैं। यह घटना यह सवाल भी खड़ा करती है कि धार्मिक प्रतीकों और व्यक्तिगत विकल्पों के बीच सहिष्णुता की सीमा कहां तक होनी चाहिए। ढाबे पर हुई यह मारपीट न सिर्फ गोसाईगंज के लोगों के लिए बल्कि सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के लिए भी चर्चा का विषय बन गई है।

इस प्रकार, मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और Lucknow पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही स्थिति नियंत्रण में आई। घटना ने स्थानीय प्रशासन और समाज में धार्मिक और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के बीच संतुलन पर भी बहस छेड़ दी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version