- विज्ञापन -
Home UP News VIDEO: छात्रा की आंखों में आंसू देख भावुक हुए डीएम, बोले- मैं...

VIDEO: छात्रा की आंखों में आंसू देख भावुक हुए डीएम, बोले- मैं कराऊंगा इलाज

Muzaffarnagar

Muzaffarnagar news: मुजफ्फरनगर में एक भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला, जब जनता दरबार में एक छात्रा की आंखों में आंसू देख डीएम उमेश मिश्रा खुद को रोक नहीं पाए। यह घटना सोमवार को उस वक्त हुई जब जिला पंचायत सभागार में डीएम लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। तभी कृष्णा नगर निवासी एक युवती खुशी, रोते हुए डीएम के सामने पहुंची और बताया कि वह मोतियाबिंद से पीड़ित है, जिसके कारण उसकी पढ़ाई में बाधा आ रही है। उसने यह भी कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि इलाज करवाना संभव नहीं है।

छात्रा की स्थिति जानकर डीएम भावुक हो गए। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रा को सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया जाए और उसका इलाज करवाया जाए। डीएम ने खुद युवती को समझाते हुए कहा, “बेटा, चिंता मत करो, तुम्हारी आंखें ठीक हो जाएंगी। आजकल इलाज बहुत अच्छा है। जहां भी इलाज संभव होगा, मैं कराऊंगा।” उनका यह व्यवहार न सिर्फ मानवीय था, बल्कि प्रशासनिक संवेदनशीलता की मिसाल भी बन गया।

इस दौरान Muzaffarnagar डीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा, “इस बच्ची को डॉक्टर के पास ले जाइए और कहना कि डीएम ने भेजा है। गाड़ी निकालिए, तुरंत अस्पताल लेकर जाइए।” यह पूरा घटनाक्रम किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्रा की आंखों में आंसू और डीएम की सच्ची संवेदना साफ नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर लोग डीएम उमेश मिश्रा की इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “काश! हर ज़िले को ऐसा कलेक्टर मिले।” दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, “मोतियाबिंद से जूझ रही बच्ची की आंखों में आशा की रौशनी लौटाई Muzaffarnagar डीएम ने।” इस घटना ने न केवल आम जनता के दिल को छुआ है, बल्कि यह भी दिखाया है कि जब संवेदनशीलता और ज़िम्मेदारी साथ हों, तो प्रशासन लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है।

मुजफ्फरनगर डीएम की यह पहल इंसानियत की मिसाल बनकर उभरी है और यह उम्मीद जगाई है कि प्रशासन आम लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version