Noida Crime : सेन्ट्रल नोएडा के कोतवाली बिसरख पुलिस और बाइक सवार लुटेरों के बीच एक एनकाउंटर हुआ, जिसमें दो शातिर मोबाइल लुटेरे घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों के कब्जे से 9 लूटे हुए मोबाइल फोन, चोरी की होण्डा साइन बाइक, दो अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार होने की कोशिश
घायल बदमाशों की पहचान मेहमीदुल हक उर्फ भंयकर और मोक्सेदुल हुसैन के रूप में हुई है। दोनों आरोपी कूच बिहार, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। इनके तीसरे साथी अजीदुल उर्फ गुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार किया। डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि देर रात कोतवाली बिसरख पुलिस की टीम चौकी गौर सिटी-1 के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाइक की रफ्तार तेज कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें : क्या युजवेंद्र चहल की साथ श्रेयस अय्यर की एंट्री शो में ला सकती है नया ट्विस्ट?
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश मेहमीदुल हक पहले भी थाना बिसरख में मोबाइल चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस अब उसकी आपराधिक गतिविधियों और अन्य जानकारी जुटा रही है।