- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Pratapgarh Pratapgarh Police पर अखिलेश यादव का सवाल, गुलशन यादव पर बढ़ा इनाम,...

Pratapgarh Police पर अखिलेश यादव का सवाल, गुलशन यादव पर बढ़ा इनाम, सियासत गरमाई

Pratapgarh

Pratapgarh Police: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और सरकार की नीतियों पर जोरदार हमला किया। उन्होंने प्रतापगढ़ जिले के पुलिस कप्तान की भूमिका को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि पुलिस का दुरुपयोग करके विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है और आम जनता के साथ अन्याय हो रहा है।

- विज्ञापन -

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि राज्य में 9 साल से बीजेपी की सरकार है और दिल्ली में भी 11 साल की बीजेपी सरकार हो चुकी है, लेकिन कांवड़ यात्रा के लिए कोई कॉरिडोर नहीं बनाया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी सीधा निशाना साधा और कहा कि सिर्फ कपड़े पहनने से कोई बाबा या योगी नहीं बनता। अखिलेश ने सरकार पर नदियों की सफाई में लापरवाही बरतने और जानबूझकर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने दावा किया कि गंदे नालों का पानी सीधे नदियों में छोड़ा जा रहा है, ताकि सरकार बरसात में खुद को जिम्मेदार न ठहरा सके।

Pratapgarh की सियासत में गुलशन यादव का नाम इन दिनों खासा चर्चा में है। गुलशन यादव, जो सपा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रह चुके हैं, उनके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पहले उन पर 25 हजार रुपये का इनाम था, जिसे आईजी प्रयागराज जोन अजय मिश्रा ने बढ़ाकर 50 हजार कर दिया। गुलशन यादव पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट समेत 53 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उनकी 7 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क कर ली है, जिसमें लखनऊ और प्रतापगढ़ की संपत्तियां भी शामिल हैं। उनकी पत्नी सीमा यादव के नाम लखनऊ की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है।

बीजेपी के मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ला ने सपा पर आरोप लगाया कि वह अपराधियों को संरक्षण देती है। जब गुलशन यादव को सपा का जिला अध्यक्ष बनाया गया था, तब पार्टी के भीतर ही भारी विरोध हुआ था। गुलशन यादव पहले राजा भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं।

Pratapgarh पुलिस फिलहाल गुलशन यादव की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। प्रशासन का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, अखिलेश यादव बीजेपी सरकार को लगातार कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version